Bihar Politics: खरमास बाद राजनीतिक पत्ते खोलेगी RJD, तेजस्वी ने बनाया स्पेशल प्लान, बिहार में चढ़ेगा सियासी पारा

Bihar Politics: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ( RJD) अगले दस दिन में दो बड़ी सियासी बैठक करने जा रही है. पहली बैठक 11 जनवरी को प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ और दूसरी बड़ी बैठक 15 जनवरी को प्रस्तावित है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश प्रदेश पदाधिकारियों को दे दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 3:50 PM

Bihar Politics: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ( RJD) अगले दस दिन में दो बड़ी सियासी बैठक करने जा रही है. पहली बैठक 11 जनवरी को प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ और दूसरी बड़ी बैठक 15 जनवरी को प्रस्तावित है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश प्रदेश पदाधिकारियों को दे दिये हैं.

इन दोनों बड़ी बैठकों में सिर्फ आगामी सियासी रणनीति ही बननी है. पार्टी उसी तरह आक्रामक होने जा रही है, जिस तरह वह विधानसभा चुनाव से पहले आक्रामक दिखी थी. खासतौर पर चुनावी संभावनाओं और संगठन को और कैसे प्रभावी बनाया जाए, दोनों बैठकों में चर्चा होनी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इससे पहले अगले एक दो दिन में तेजस्वी पटना आ रहे हैं.

11 जनवरी को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सभी 15 उपाध्यक्षों के साथ विशेष बैठक होगी. इस तरह की यह पहली बैठक होने जा रही है, जब केवल उपाध्यक्षों से राय-मशविरा किया जायेगा. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद रहेंगे. 15 जनवरी को राजद की प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ बड़े नेता फिर बैठेंगे.

इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष से लेकर सचिव तक उपस्थित रहेंगे. कमेटियों की रिपोर्ट तैयार: विधानसभा चुनाव में हार की वजह तलाशने गठित की गयी राजद की दोनों समितियों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. उत्तर और दक्षिण बिहार के लिए गठित समितियों के प्रमुख सात जनवरी को बैठेंगे.

इसके बाद यह रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपी जायेगी. पार्टी के दो वरिष्ठ नेता श्याम रजक और तनवीर हसन इस मामले में अपनी अपनी रिपोर्ट को फाइनल टच देने जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Politics: 10 जनवरी को JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक, असम-बंगाल चुनाव लेकर हो सकता है बड़ा फेरबदल

Posted By: utpal kant

Next Article

Exit mobile version