‍Bihar Politics: राजद ने अपने कोटे से मुकेश सहनी को दिया तीन सीट, तेजस्वी ने कही बड़ी बात

Bihar Politics: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने आज राजद ज्वाइन कर लिया है. इसके साथ ही, उन्हें राजद के कोटे से तीन सीट मिल गयी है. ये सीट गोपलगंज, झंझारपुर और मोतिहारी होगी.

By Ravi Ranjan | April 5, 2024 4:48 PM
an image

‍Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के राजद में शामिल होने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी. मगर, लोकसभा चुनाव में बिहार देश को चौकाने वाला रिजल्ट देगा. जो लोग 400 के पार का नारा लगा रहे हैं, उनको भी जनता जवाब देगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास विजन है. हमलोग बिहार को कैसे आगे लेकर जाएंगे. भाजपा देश में तानाशाही रवैया अपना रही है. जनता इसको समझ रही है और जवाब देगी. भाजपा देश के संविधान, शांति और अमन चैन को खत्म करना चाह रही हैं.

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रदेश के मंत्री प्रेम कुमार के साथ बैठक मे शामिल हुए भाजपा के हीं एक मंत्री ने संविधान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा तानाशाही रवैया अपना रही है और बाबा साहब अंबेडकर के लिखे संविधान को खत्म कर देना चाहती है. संविधान खत्म मतलब लोकतंत्र खत्म. तेजस्वी ने कहा कि जब से दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों ने अपनी अपनी पार्टियां बनाना शुरू किया है, भाजपा को परेशानी हो रही है.

Also Read:महेश्वर हजारी के बेटे हुए कांग्रेस के तो सहनी ने थामा राजद का दामन, विजय चौधरी ने कहा, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

तेजस्वी ने आज प्रेस कांफ्रेंस मे मुकेश सहनी को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि राजद ने अपने कोटे से तीन सीट मुकेश सहनी को देने की बात कही है. ये सीट गोपलगंज, झंझारपुर और मोतिहारी होगी. इसका अर्थ अब ये साफ है कि राजद बिहार मे अब कुल 23 सीटों पर लड़ेगी. प्रेस वार्ता में मुकेश सहनी ने भी भाजपा पर जमकर हमला किया.

Exit mobile version