Bihar Politics: CBI रेड से पहले ही RJD नेता ने कर दिया था अलर्ट, जानें ट्वीट में क्या था अपडेट

Bihar Politics: सीबीआइ की टीम पटना में एंट्री कर गई है.वे लोग बिहार में अतिशीघ्र छापेमारी की तैयारी कर रहे हैं. मंगलवार की रात करीब 9.33 मिनट पर शक्ति सिंह ने इसको लेकर ट्वीट किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 9:14 PM

बिहार में बुधवार को फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी नेताओं के ठिकाने पर हुई छापेमारी से राजनीतिक गलियारे में हड़कम मच गया. लेकिन, इस छापेमारी को लेकर राजद नेताओं में किसी प्रकार की कोई बेचैनी नहीं दिखी.दरअसल, सीबीआइ की टीम पटना पहुंच चुकी है. बुधवार को वो कार्रवाई कर सकती है.इसकी खबर राजद के बड़े नेताओं को मंगलवार की रात हो गई थी.खबर लगते ही राजद नेताओं द्वारा इसकी जानकारी भी बकायदा ट्वीट कर सभी लोगों को दे दी गई थी.

बताते चलें बुधवार की सुबह में आरजेडी (RJD) के छह नेताओं के ठिकानों पर सीबीआइ (CBI) की रेड हुई.सबसे पहले लालू परिवार के करीबी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई एमएलसी (RJD MLC) सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी हुई.इसके बाद अबू दोजाना, सुभाष यादव,अशफाक आलम, फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी (EX MLC) सुबोध राय के ठिकानों पर सीबीआइ की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई.लेकिन, इस बात की भनक आरजेडी नेता को हो गई थी.

आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार की रात ही ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा सीबीआइ की टीम पटना में एंट्री कर गई है.वे लोग बिहार में अतिशीघ्र छापेमारी की तैयारी कर रहे हैं. मंगलवार की रात करीब 9.33 मिनट पर शक्ति सिंह ने इसको लेकर ट्वीट किया था.कहा जा रहा है कि मंगलवार की रात को विधानसभा के स्पीकर पद के लिए अवध बिहार चौधरी का नाम फाइनल करने के लिए मीटिंग बुलाई गई थी.राजद की ओर से बुलाई गई मीटिंग में ही इसकी चार्चा हुई थी. सूचना पहले ही लीक हो जाने के कारण सीबीआई को कुछ भी हाथ नहीं लगा है. यही कारण था कि आरजेडी नेता छापेमारी को लेकर चिंतित नहीं चुटकी ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version