पटना. सीएम नीतीश कुमार एनडीए छोड़ महागठबंधन में एकबार फिर शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसको लेकर राजद नेता तेजप्रताप ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर बिहार की जनता को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है आखिरकार बुराई पर अच्छाई की विजय हुई.
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘बिहार की जनता को उनकी जीत के लिए बधाई.आखिरकार बुराई पर अच्छाई की विजय हुई.चलो अब सच की ताकत से विकास की नई गाथा लिखी जाये. जय बिहार,जय राजद’. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बिहार के लोगों को महागठबंधन सरकार के लिए बधाई दी. इसके साथ बीजेपी पर निशाना भी साधा है. तेज प्रताप यादव ने लिखा है ‘आखिरकार बुराई पर अच्छाई की विजय हुई’ इससे बीजेपी पर उन्होंने हमला भी बोला है.
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ने देश को दिशा दिखाई है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. आज संविधान को बचाना है. तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का काम है जो बिकता है, उसको खरीदो. मुख्यमंत्री ने देश के हित में निर्णय लिया. हम मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए शाम चार बजे का समय मांगा था. मगर वो राजभवन करीब 20 मिनट पहले पहुंच गए. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी राजभवन के सामने खड़े थे. बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के साथ नीतीश कुमार ने महागठबंधन के 160 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि बुधवार को नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.