Bihar Politcs: बिहार के मधेपुरा जिले में जदयू अध्यक्ष के चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच जमकर कुर्सियां चलीं. दरअसल, मुरलीगंज नगर प्रखंड जदयू अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के स्थानीय नेताओं की देखरेख में गोलबाजार स्थित भगत धर्मशाला वोटिंग करायी जा रही थी. इसी दौरान दो गुट के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर मतदान में धांधली करने का आरोप लगाते हुए आपस में भीड़ गये. जिसके बाद देखते ही देखते मतदान स्थल रण क्षेत्र में बदल गया. जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना जदयू के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार और देव कृष्ण यादव के समर्थकों के बीच हुई है.
घटना में गंभीर रूप से चोटिल एक कार्यकर्ता ने जानाकरी देते हुए बताया कि राजीव कुमार और देव कृष्ण यादव जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में आमने-सामने थे. वोटिंग के दौरान राजीव यादव अपने आदमी को गलत तरीके से मतदान पर्ची दे रहे थे. विरोध करने पर राजीव यादव ने अपने समर्थकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
वहीं, घटना को लेकर निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष राजीब यादव ने बताया कि देव कृष्ण यादव के समर्थक बैलट पेपर को लेकर भाग रहे थे. भागने के दौरान ही कुछ लोग सीढ़ी से गिर गये थे. इसी वजह से लोगों को चोटें आयी हैं. वहीं, देव कृष्ण यादव ने बताया कि दोपहर एक बजे मदतान शुरू होना था. लेकिन गलत धांधली के उद्देश्य से मतदान को सुबह 11 बजे ही शुरू करा दिया गया. कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.
वहीं, मारपीट की इस घटना को लेकर मुरलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि जदूय के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट में कौन घायल हुए हैं. इसकी जानकारी नहीं हैं. दोनों गुट के लोग थाने पर आए थे. आपस में विचार-विमर्श करने के बाद वे लोग थाने से वापस लौट गये थे. किसी भी गुट के द्वारा आवेदन नहीं मिला है.