23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: बिहार में भी गुजरात भवन बनवाएंगी स्मृति ईरानी, पढ़ लीजिए टर्म-कंडिशन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में रह रहे पंजाबी, सिंधी, गुजराती व बंगाली समाज के लोगों से बुधवार की शाम बैठक की. गुजरात भवन बनवाने की मांग पर उन्होंने क्या कुछ कहा पढ़िए...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में रह रहे पंजाबी, सिंधी, गुजराती व बंगाली समाज के लोगों से बुधवार की संध्या एक स्थानीय होटल में मुलाकात कर 2024 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन स्थापित कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के अपने मिशन को पूरा किया है. समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव के विकास की धारा को पहुंचाया है. ईरानी ने गुजराती समाज की मांग पर कहा कि 2025 में आप सब सहयोग कर बिहार में भाजपा की सरकार बनाएं, यहां गुजरात भवन जरूर बनेगा.

10 करोड़ गरीबों के घर तक पहुंची  गैस

इसके बाद भाजपा द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और यूपीए सरकार के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा-देश का प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी गरीबों के उत्थान के लिए बिना रुके- थके काम कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि 2015-2021 के बीच देश के 13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. वहीं,10 करोड़ गरीबों के घर में गैस पहुंची है.

कांग्रेस का प्रभु राम विरोधी चेहरा सामने आया

मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए बुधवार को पटना में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि देश के कुछ लोग हैं जिन्हें छींक भी आ जाये, तो वे इलाज के लिए हवाई जहाज से विदेश जाते हैं, लेकिन मोदी ने देश की 50 करोड़ आबादी को आयुष्मान योजना से बेहतर इलाज करवाने की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां जाति के नाम पर केवल राजनीति करती हैं, कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में पिछड़ा वर्ग के कल्याण पर केवल 34 हजार करोड़ राशि खर्च की गयी थी, जबकि भाजपा शासन काल में यह राशि बढ़कर 1.60 लाख करोड़ हो गयी है.उन्होंने पार्टी के मीडिया प्रभारियों से कहा कि प्रधान सेवक मोदी का संकल्प जन-जन तक पहुंचाना है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयीश्री दिलवाना है.

कुछ लोग सत्ता की रेस में हैं,भाजपा सेवा की रेस में

भाजपा की नेत्री ने बिना किसी का नाम लिये ही इशारों-इशारों में कहा कि इन दिनों बिहार में भी हलचल तेज हो गयी है.कुछ लोग यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि पीएम की रेस में रहें या सीएम की रेस में. दरअसल वे सत्ता की रेस में हैं, जबकि भाजपा सेवा की रेस में है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम लिये बिना ही उन्होंने कहा कि बिहार में एक नेता राम मंदिर को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.उन्हें यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि प्रधान सेवक मोदी के लिए लोकतंत्र की मंदिर और श्रीराम मंदिर में एक समान आस्था है.

सोनिया गांधी को राम में आस्था नहीं

सोनिया गांधी द्वारा राम मंदिर उद्घाटन का आमंत्रण ठुकराने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह अब साबित हो गया है कि उनकी राम में आस्था नहीं है. इसके पहले मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी संजय मयूख, उपाध्यक्ष डाॅ भीम सिंह और प्रवक्ता मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें