Loading election data...

तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बेटी संग पहुंचे राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, गरीबों को खिलाया खाना…

Bihar Politics: आज सावन महीने की तीसरी सोमवारी के दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बेटी के साथ पटना के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने पत्नी संग हनुमान जी की पूजा अर्चना कर गरीबों को खाना भी खिलाया.

By Abhinandan Pandey | August 5, 2024 3:10 PM
an image

Bihar Politics: आज सावन महीने की तीसरी सोमवारी के दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बेटी के साथ पटना के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने पत्नी संग हनुमान जी की पूजा अर्चना कर गरीबों को खाना भी खिलाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि लंगर एक अच्छी परंपरा है इसे सबको अपनाना चाहिए. जो सक्षम हैं वो निर्धनों को जरूर खिलाएं.

इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमलोग भगवान में आस्था रखते हैं. जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहते हैं. आज हम जरूरतमंदों की सेवा करने मंदिर पहुंचे हैं. मेरी पत्नी की बहुत इच्छा थी की हम गरीबों को खाना खिलाएं. भगवान सबका भला करते हैं.

टीएमसी के नेता द्वारा दिए गए बयान पर क्या बोले तेजस्वी ?

इसके अलावा टीएमसी के नेता के तरफ से भगवान राम को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कौन क्या बोल रहा है उससे हमको कोई लेना देना नहीं है. यह सभी लोगों की आस्था एवं विश्वास का मामला है. इस तरह के बयानबाजी से बचना चाहिए. हालांकि हम अभी पूरा बयान नहीं सुने हैं. लेकिन वो ऐसा कुछ बोले हैं तो उनको नहीं बोलना चाहिए जिससे किसी की आस्था को ठेस पहुंचे.

ये भी पढ़ें: ककोलत जलप्रपात पहुंच सौंदर्यीकरण का आनंद उठा रहे हैं सैलानी, जाने के पहले इन चीजों का रखें ध्यान…

इस सरकार को देश के गरीबों से मतलब नहीं…

बता दें कि केंद्र सरकार सदन में वक्फ बोर्ड को लेकर संशोधन विधेयक लाने की तैयारी में है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस सरकार को देश के गरीबों से कोई मतलब नहीं है. न महंगाई से मतलब है न गरीब से मतलब है, न बेरोजगारी से मतलब है. बिहार जैसे राज्यों में कल कारखाने लगे इससे उनको कोई मतलब नहीं है.

बस ये लोग हिंदू मुस्लिम कर देश में फसाद करवाना चाहते हैं. इसके अलावा आरक्षण पर तेजस्वी ने कहा कि भाजपा जवाब दे कि आरक्षण का दायरा जो हमने बढ़ाया उसको नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला जा रहा है, इसकी वजह क्या है?

दुश्मनों पर गरजे बेंजामिन नेतन्याहू, कहा- हर हमले का देंगे मुंहतोड़ जवाब 

Exit mobile version