पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा शनिवार को गया पहुंची. गया में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने मेरे ऊपर जो विश्वास किया है उसी सपना को साकार करने के लिए सड़क पर निकला हूं. जनता की जिम्मेवारी को मैं अपनी लड़ाई मानकर सड़क पर उतरा हूं.अब जो लड़ाई छिड़ गई है.
समर्थन मिला तो नए बिहार का निर्माण करेंगे
इस लड़ाई में आपका समर्थन मिलता है तो नए बिहार का निर्माण किया जाएगा. इसी क्रम में तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा कि जब राजद प्रमुख लालू यादव केंद्र की मोदी सरकार और उनके सहयोगियों के सामने नहीं झुके तो उनका लइका (बेटा) भी उनके सामने झुकने को तैयार नहीं है. किसी भी हाल में हम नहीं झुकेंगे.
17 माह 5 लाख लोगों को दिया रोजगार
विधानसभा चुनाव 2020 की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने आपसे 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. उस समय तो उन्हें मौका नहीं मिला. लेकिन, 17 महीने के लिए जब मुझे मौका मिला तो इस कम समय में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है. और उनके पास गठबंधन बदलने का रीजन भी नहीं है.
बीजेपी वो वॉशिंग मशीन है जिसमें सभी पाप धुल जाते हैं
दरअसल उन्हें तकलीफ मेरे काम करने के तरीके से था. तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक वॉशिंग मशीन है.जो कोई इस पार्टी को ज्वाइन करते हैं उनके सभी पाप धुल जाते हैं. लेकिन, अब भाजपा वाशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबिन भी बन गई है. सभी पार्टियों से छांटे गए नेता उस डस्टबिन में जगह पा रहे हैं.