Loading election data...

JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर स्थिति हुई साफ, जानें CM नीतीश कुमार ने किसे सौंपी पार्टी की कमान

Bihar politics: जदयू प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज 26 नवंबर को आखिरी तारीख थी. लेकिन जदयू में इस पद के लिए नामांकन का समय सीमा समाप्त होने तक एकमात्र उमेश कुशवाहा ने ही नामांकन किया है. ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2022 5:12 PM

Bihar News: जदयू के प्रदेश उमेश सिंह कुशवाहा बने रहेंगे. बता दें कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज 26 नवंबर को आखिरी तारीख थी. लेकिन जदयू में इस पद के लिए नामांकन का समय सीमा समाप्त होने तक एकमात्र उमेश कुशवाहा ने ही नामांकन किया है. ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. अब पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मतदान नहीं होगा. पूर्व से तय कार्यक्रम के मुताबिक कल 27 नवंबर जदयू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होना था.

कल रविवार को विधिवत घोषणा की जाएगी

जदयू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तय समय सीमा के अंदर किसी भी नेता ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. ऐसे में यह साफ हो गया है कि उमेश सिंह कुशवाहा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. इसकी विधिवत घोषणा कल 27 नवंबर रविवार को होगी. इस मामले को लेकर जदयू के राज्य निर्वाचन अधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी नेता ने इस पद के लिए नामांकन नहीं किया है. तय कार्यक्रम के तहत 27 नवंबर को जदयू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना था. लेकिन अब मतदान नहीं होगा. कल रविवार को नए अध्यक्ष के नाम विधिवत घोषणा कर दी जाएगी.

Also Read: सिंगापुर जाने से पहले लालू ने तेज प्रताप यादव को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्या है RJD प्रमुख का प्लान
जानिए कौन हैं उमेश सिंह कुशवाहा

बता दें कि उमेश सिंह कुशवाहा ने 2015 में महनार विधानसभा के चुनाव मे महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी डॉ. अच्युतानंद को 27 हजार मतों से हराया था. इसके अलावे 2020 में उमेश कुशवाहा जब जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे, तो उस समय वे राजद की वीणा देवी ने उमेश कुशवाहा को भारी मतों से हाराया था.

पार्टी के वरीय नेताओं का जताया आभार

जदयू के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष ललन सिंह और पार्टी के वरीय नेताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने दोबारा उनपर भरोसा किया है. वे नीतीश कुमार के द्वारा तय किये गये सिद्धांतों को लेकर पार्टी को आगे बढ़ाने के कार्यों को पूरी इमानदारी से निभाएंगे.

स्वास्थ्य कारणों से वशिष्ठ नारायण सिंह ने छोड़ा था पद

बता दें कि बीते साल 10 जनवरी को जदयू ने उमेश कुशवाहा को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. उनको पार्टी के वरीय नेता वशिष्ठ नारायण सिंह की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. गौरतलब है कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्वास्थ्य कारणों के चलते जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पद को छोड़ा था.

Next Article

Exit mobile version