Loading election data...

Bihar Politics: बिहार सरकार के ‘पर्चे’ की अमेरिकी अखबार में भी चर्चे, Chirag और Tejashwi ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

Bihar Politics: सड़क जाम या धरना प्रदर्शन को लेकर जारी बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Order) के नये आदेश के बाद से सियासत जारी है. इस आदेश को लेकर सरकार को निशाने पर लेने वाले विपक्षी दलों को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) मे छपी खबर ने हवा दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 4:55 PM

Bihar Politics: सड़क जाम या धरना प्रदर्शन को लेकर जारी बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Order) के नये आदेश के बाद से सियासत जारी है. इस आदेश को लेकर सरकार को निशाने पर लेने वाले विपक्षी दलों को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) मे छपी खबर ने हवा दे दी है. राजद (RJD)नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लोजपा (LJP) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इस मामले को लेकर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निशाने पर ले लिया.

बता दें कि बीते एक फरवरी को बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक पत्र जारी किया था. इसमें जिक्र किया गया था कि धरना- प्रदर्शन के दौरान कानून को तोड़ने वालों को बिहार में सरकारी नौकरी या ठेका नहीं मिलेगा. इसके बाद तो बिहार में सियासी बवाल मच गया. विपक्ष को बैठे बैठाए मुद्दा मिल गया. इसी मामले को लेकर अमेरिका की अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में जगह दी है.

इस रिपोर्ट ट्वीट करते हुए चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने लिखा- अमेरिका के अखबार The New York Times में महात्मा गांधी के विचारों का गला घोट कर हिटलर और बेनिटो मुसोलिनी के विचारों से प्रेरित बिहार प्रदेश प्रशासन के बेहद कायरना फरमान की चर्चा की है. नीतीश सरकार के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के लिए जारी बेतुके फरमान की चर्चा विश्व भर हो रही है.

वहीं अमेरिकी अखबार की खबर को ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा- गांधीवाद की दिखावटी बात करने वाले जेपी आंदोलन से निकले कथित नेता की तानाशाही के चर्चे और पर्चे अब विदेशों में छप रहे है. सोशल मीडिया पर लिखने से जेल,धरना-प्रदर्शन करने पर नौकरी से वंचित करने के तुगलकी फरमान सुनाए जा रहे है. लोकतंत्र की जननी बिहार को एनडीए सरकार अपमानित कर रही है.


RJD-LJP को मांझी ने दी सलाह

चिराग और तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट किया- तेजस्वी जी और चिराग जी . छुपा कर गठबंधन करने की क्या जरूरत है, खुलकर साथ आ जाईए कोई कुछ नहीं बोलेगा. तेजस्वी जी और लोजपा के ट्वीट को देखिए और समझिए इनका आंतरिक गठबंधन. कल तक चिराग जी पीएम मोदी के हनुमान बनते घुमते थे. अब उनपर भी सवाल उठाने से परहेज नहीं करते.


Also Read: Bihar News: ‘विरोध प्रदर्शन किया तो सरकारी नौकरी नहीं’, बिहार सरकार के इस आदेश पर सियासी तूफान, पढ़ें किसने क्या कहा

Posted By: utpal kant

Next Article

Exit mobile version