Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- आमने-सामने बैठकर…

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुली बहस की चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा है कि आपके पास कितनी उपलब्धियां हैं. बैठकर हमसे आमने-सामने बहस कर लीजिए.

By Abhinandan Pandey | December 9, 2024 11:59 AM

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुली बहस की चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा कि जंगलराज के युवराज, आपकी पहचान बस इतनी ही है कि आप 2 पूर्व सीएम के पुत्र हैं. युवराज के तौर पर आपने सीधा उपमुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है.

पोलिंग एजेंट से वार्ड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, विद्यार्थी परिषद, छात्रसंघ और डिग्री डिप्लोमा बेरोजगार संघ की राजनीति के बाद आज विजय सिन्हा डिप्टी सीएम के पद पर हैं. विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ विधान मंडल दल के नेता और प्रतिपक्ष की भूमिका भी मैंने निभाई है.

सुशासन के लिए हमलोग समझौता करते हैं

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार सरकार के तीन विभाग मेरे पास है. मेरे पास तीनों विभागों में सरकार के राजस्व को डबल करने की ताकत है. सुशासन के लिए हमलोग समझौता करते हैं, सत्ता के लिए नहीं. सुशासन की बात को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थापित करने के कार्य में हम लगे हुए हैं.

Also Read: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे Brain Stroke के मरीज, रोज इतने लोगों की हो रही मौत

बैठकर आमने-सामने बहस कर लीजिए

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि आपके पास कितनी उपलब्धियां हैं. बैठकर हमसे आमने-सामने बहस कर लीजिए. जमीन से उठा हुआ या जमीन पर काम करने वाले को आप जैसे परिवारवादी मानसिकता के लोग हतोत्साहित और लज्जित नहीं कर सकते. हम जमीन पर रहते हैं. आसमान में उड़ने वालों पर जनता विश्वास नहीं करती.

Next Article

Exit mobile version