Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) कब जदयू (JDU) कैंप में शामिल होंगे? ये सवाल बिहार के सियासी गलियारे में लगातार पूछा जा रहा है. बुधवार को इस मामले को लेकर खुद उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने भी जवाब दिया.
बिहार विधानमंडल से लौटने के क्रम में सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बात करते हुए रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी में शामिल होने के मामले पर मुस्कुराते हुए कहा कि देखते रहिये, क्या होता है, इंतजार कीजिये. मालूम हो कि एक दिन पहले मंगलवार को जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रालोसपा के जदयू में विलय का संकेत दिया था.
हालांकि बुधवार को रालोसपा के स्थापना दिवस पर अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए जदयू में विलय से इनकार किया. कहा कि भविष्य में भी पार्टी कॉलेजियम सिस्टम के खिलाफ, शिक्षा के सवाल पर और किसानों-युवाओं के मुद्दे पर अपना संघर्ष जारी रखेगी.
उन्होंने ये भी बताया कि आगामी 13 -14 मार्च को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई गयी है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय, राज्य परिषद और सभी जिलों के अध्यक्ष शामिल होंगे. दो दिनों की इस मीटिंग में पार्टी के आगे की रणनीति और भविष्य के सभी कार्यक्रम तय किए जाएंगे.
नीतीश कुमार ने भी राहुल गांधी के बयान पर जवाब दिया. कहा कि यह तो पहले से ही सबको मालूम है कि देश में इमरजेंसी लगाना गलत था. इमरजेंसी के बाद देश में हुए चुनाव में यहां की जनता ने कांग्रेस को पराजित कर अपना संदेश दे दिया था कि देश कांग्रेस के विरोध में है. मुख्यमंत्री विधानमंडल में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा है, यह उनका निजी विचार है.
Posted By: Utpal kant