Bihar Power Cut : NTPC की 6 यूनिट बंद, बिहार में हुई बिजली की सप्लाई कम

Bihar Power Cut राज्य को जरूरत से 1500 मेगावाट तक कम बिजली मिली. शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली गुल रही. शहरों में चार से पांच घंटे तो ग्रामीण इलाकों में आठ से 10 घंटे तक कटौती हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 2:50 PM
an image

Bihar Power Cut: NTPC की 6 यूनिट बंद होने से बिजली की सप्लाई कम हो गई है. इसके कारण बिहार में बिजली की भारी किल्लत उत्पन्न हो गई है.गांवों में 10-10 घंटे तक बिजली की कटौती करनी पड़ रही है.बिहार में NTPC की छह यूनिट, कांटी, नवीनगर और बरौनी के बंद होने से बिहार में बिजली की भारी किल्लत हो गई. बीते दिन राज्य को जरूरत से 1500 मेगावाट तक कम बिजली मिली. शहरों में चार से पांच घंटे तो ग्रामीण इलाकों में आठ से 10 घंटे तक कटौती हो रही है. एनटीपीसी फरक्का की यूनिट संख्या छह बंद होने से बिहार को 101 मेगावाट कम बिजली मिल रही है. आइये देखते हैं वीडियो…

Exit mobile version