14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की बेटी का प्रधानमंत्री से मिलने का सपना टूटा, लापरवाह डाक विभाग के अधिकारी बने वजह, जानें पूरा मामला

बिहार की बेटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सपना टूट गया. बताया जा रहा है कि शनिवार को नयी दिल्ली में आयोजित अमृतपेक्स प्लस लांच में भाग लेने के लिए बिहार की एकमात्र बेटी प्राची शर्मा का चयन हुआ, लेकिन डाक विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण वह इवेंट में शामिल होने से वंचित रह गयीं.

सुबोध कुमार नंदन, पटना

बिहार की बेटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सपना टूट गया. बताया जा रहा है कि शनिवार को नयी दिल्ली में आयोजित अमृतपेक्स प्लस लांच इवेंट में भाग लेने के लिए बिहार की एकमात्र बेटी प्राची शर्मा (मधुबनी जिले) का चयन हुआ, लेकिन डाक विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण वह इवेंट में शामिल होने से वंचित रह गयीं. प्राची का प्रधानमंत्री से मिलने का सपना चूर-चूर हो गया. प्राची काफी परेशानी हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को नयी दिल्ली में अमृतपेक्स प्लस लांच समारोह का उद्घाटन होना है. इसमें डाकघर की ओर चलायी जा रही सुकन्या समृद्धि योजना की खाताधारक बालिकों को भाग लेना है. प्रधानमंत्री इन बालिकाओं ने संवाद भी करेंगे.

16 लड़कियों में से प्राची का हुआ था चयन

डाक विभाग (बिहार सर्किल) से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना के लांचिंग के दौरान खुले खाते में देशभर के 121 सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारकों का चयन लाटरी के आधार पर हुआ था. इनमें बिहार की 16 बेटियों का चयन हुआ था. लेकिन, फाइनल राउंड में 11 वर्षीय प्राची चयनित हुई थीं मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी के निवासी दीपक शर्मा जो पेशे से बढ़ई का काम कर परिवार को भरण-पोषण करते है.

पिता से डाक अधीक्षक ने कहा, कार्यक्रम हो गया है स्थगित

प्राची शर्मा का सुकन्या खाता जयनगर बाजार उप डाकघर (2015 में खुला था) में है. चयन होने के बाद मधुबनी के डाक अधीक्षक महेश प्रसाद ने प्राची के पिता दीपक शर्मासे कई जानकारियां मांगी थीं, जिन्हें दीपक शर्मा ने दो सप्ताह पहले दे दी थीं. दीपक शर्मा ने बताया कि वे जयनगर बाजार डाकघर के पोस्टमास्टर और मधुबनी के डाक अधीक्षक महेश प्रसाद से लगातार संपर्क में रहे, ताकि दिल्ली जाने का रेल टिकट उपलब्ध कराया जा सके. लेकिन, अंतत: प्राची को दिल्ली जाने का टिकट नहीं मिल सका. शर्मा ने बताया कि महेश प्रसाद की ओर से कहा गया कि कार्यक्रम स्थगित हो गया है.

एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालते रहे डाक विभाग के अधिकारी

मधुबनी डाक अधीक्षक महेश प्रसाद ने बताया कि छह फरवरी को मैंने नाॅर्थसर्किल के सहायक निदेशक एनके साहू को इस संबंध अद्यतन जानकारी के लिए फोन किया था, तो उन्होंने कहा था कि एक घंटे में बताता हूं, लेकिन आज तक उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. वहीं, जयनगर बाजार डाकघर के सहायक डाकपाल ने बताया कि प्राची को लेकर मैंने सहायक डाक अधीक्षक अर्जुन यादव से बताया था, तो उन्होंने कहा कि बाद में बताता हूं, लेकिन उन्होंने बाद में भी कुछ भी जानकारी नहीं दी. जब इस संबंध में नाॅर्थ सर्किल के डाक निदेशक शंकर प्रसाद से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें