बिहार में राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की नियोजित शिक्षकों की पंचम दक्षता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. दक्षता परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी से 13 अप्रैल के बीच चलेगी. आवेदन ऑन लाइन लिये जायेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार पंचायत,नगर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2006 और 2008 के व संशोधित नियमावली के आलोक में चयनित शिक्षक इस परीक्षा में भाग लेंगे. बीटीइटी अथवा सीटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को इस परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं है.
इससे पहले यह दक्षता परीक्षा 2009, 2011, 2013 और 2016 में आयोजित की गयी थी. राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन के लिए पूछे जाने वाले सवालों मेतं 65-70 फीसदी प्रश्न विषय वस्तु से रहेगा. 20 प्रतिशत सवाल शिक्षण कौशल और अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे. 10 प्रतिशत सवाल अभिरुचि एवं रीजनिंग आधारित होंगे. प्रश्न राज्य सरकार की तरफ से अनुमोदित कक्षा एक से आठवीं तक के पाठ्यक्रम के आधार पर होंगे. हालांकि प्रश्नों की कठिनाई स्तर एवं लगाव माध्यमिक स्तर के हो सकते हैं.
Also Read: बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 2 लाख पदों पर जल्द होगी बहाली, नियमावली को मिली मंजूरी, जानें डिटेल
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का परीक्षा फल सूचना के अधिकार के तहत एक वर्ष तक ही उपलब्ध कराया जा सकेगा. परिषद के अनुसार नियम के अनुसार मूल्यांकन के आधार पर सामान्य कोटि के तहत न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक और आरक्षित कोटि पिछड़ा वर्ग,अत्यंत पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति, जनजाति के तहत न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों के वेतन में नियमानुसार वृद्धि करने का प्रावधान है. निर्धारित अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों की वेतन वृद्धि करने का प्रावधान नहीं है. बिहार में दक्षता परीक्षा पास किये हजारों शिक्षक हैं, जिन्हें यह परीक्षा देनी है.