बिहार: प्रोफेसर की फेसबुक आइडी से देश विरोधी पोस्ट! पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ अलग देश की कर रहे मांग

बिहार के जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई नारायण महाविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के नाम से चल रही फेसबुक आइडी पर विवादित पोस्ट किए गए. इन देश विरोधी पोस्टों में पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ एक अलग देश की मांग की गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 6, 2024 1:49 PM

बिहार के एक प्रोफेसर के फेसबुक आइडी से किए कुछ पोस्ट से विवाद छिड़ा हुआ है. छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी, सिवान में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम के फेसबुक अकाउंट से राष्ट्र विरोधी पोस्ट किए गए हैं. जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश की एकता जिंदाबाद तो वहीं भारत के मुसलमानों के लिए एक नया देश बनाने की मांग की गयी है. इन फेसबुक पोस्टों को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. जबकि विश्वविद्यालय ने भी इसे संज्ञान में लिया है.

प्रोफेसर खुर्शीद आलम नाम से बनी आइडी से पोस्ट

नारायण महाविद्यालय के प्रोफेसर खुर्शीद आलम नाम से बनी एक फेसबुक आइडी पर लगातार विवादित पोस्ट किए जाते रहे हैं. इस आइडी से जो पोस्ट किए जाते हैं उसमें अक्सर भारत में हिंदू संगठनों पर निशाना साधा जाता है. लेकिन पिछले कुछ पोस्ट ऐसे सामने आए तो पूरी तरह देशविरोधी हैं. इस आइडी से पाकिस्तान के राष्ट्रगान को सैल्यूट किया गया. बांग्लादेश के राष्ट्रगान की भी तारीफ की गयी. वहीं दो पोस्ट ऐसे भी किए गए जिससे अधिक विवाद खड़ा हो गया है.

पड़ोसी देशों की तारीफ वाले पोस्ट, अलग देश की कर रहे मांग

खुर्शीद आलम नाम से ऑपरेट की जा रही इस आइडी में पूरी पहचान जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के प्रोफेसर की है. तीन दिन पहले इस आइडी से दो पोस्ट किए गए. जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश की एकता की तारीफ की गयी. जिंदाबाद का नारा दिया गया. जबकि एक अन्य पोस्ट में अपील की गयी कि भारतीय मुस्लिम एक अलग देश चाहते हैं. जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी हुई हो. इन फेसबुक पोस्टों से विवाद गहराया हुआ है. छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया है.

मामले की जांच जरूरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला संज्ञान में आने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से प्रोफेसर को शो कॉज किया गया है. वहीं इस फेसबुक पोस्ट को लेकर कई अन्य सवाल ऐसे हैं जो जांच के विषय हैं. सवाल यह है कि क्या ये आइडी खुद प्रोफेसर ऑपरेट करते हैं. क्या इस आइडी से जो पोस्ट किए गए वो प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने ही किए? अगर प्रोफेसर इस आइडी को ऑपरेट करते हैं तो क्या उनकी आइडी हैक करके किसी ने ये पोस्ट तो नहीं लिखे. ऐसे कई सवाल हैं जिनकी जांच भी की जानी चाहिए. वहीं ऐसे देशविरोधी पोस्टों के खिलाफ कार्रवाई पहले भी होती रही है.

विवादित पोस्ट को लेकर विरोध जारी..

इस विवादित पोस्ट को लेकर सिवान में कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया है. प्रोफेसर का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रोफेसर को बर्खास्त करने और कानूनी कार्रवाई करने की विभाग से मांग की है. वहीं स्थानीय भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने इस मामले में नाराजगी जताई है.

( इनपुट: सिवान से अरविंद कुमार सिंह)

Next Article

Exit mobile version