भागलपुर से वंदे भारत चलाने का बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव, अगरतल्ला राजधानी ट्रेन के परिचालन की भी चल रही बात

वंदे भारत एक्सप्रेस का भागलपुर से चलाने का प्रस्ताव है. इसके रैक का प्रोडक्शन तेजी से किया जा रहा है. राजधानी एक्सप्रेस के भागलपुर से चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 2:53 AM
an image

बिहार: गोड्डा से भागलपुर रेलखंड का निरीक्षण करते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे पूर्व रेलवे जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का भागलपुर से चलाने का प्रस्ताव है. इसके रैक का प्रोडक्शन तेजी से किया जा रहा है. राजधानी एक्सप्रेस के भागलपुर से चलाने की बात पर उन्होंने कहा कि अगरतला एक्सप्रेस को भागलपुर से होकर चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है और यह प्रस्ताव मेरे आने से पहले से ही भेजा गया है. शनिवार को छह नंबर प्लेटफॉर्म पर दिन के एक बजे के करीब स्पेशल ट्रेन से जैसे ही जीएम पहुंचे कि बारिश तेज हो गयी.

रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

बारिश में भी जीएम ने छाता लेकर डीआरएम विकास चौबे सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन के कई जगहों का निरीक्षण किया. वह यार्ड में ट्रेनों के मशीनरी चीजों की जांच करने वाली मशीन का उद्घाटन किये. जीएम ने स्टेशन परिसर भी निरीक्षण किया और डीआरएम से कहा कि स्टेशन के आगे के भाग का रंग-रोगन कराया जाये और स्टेशन में जहां से पानी टपकटता है उसे सही किया जाये. उन्होंने कहा कि भागलपुर रेल खंड की सेफ्टी मानक पूरी तरह ठीक है.

Also Read: भागलपुर में खून बेचने अस्पताल पहुंचे तीन युवक, अस्पताल प्रशासन ने तीनों को पकड़ किया पुलिस के हवाले
टोटी से पानी टपकता देख एजेंसी को जुर्माना करने कहा

निरीक्षण के क्रम में जीएम द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय गये, जहां स्नानागार व शौचालय के बगल में लगे बेसिन में टोटी से पानी तेजी से टपक रहा था, जिसे देखकर जीएम ने पूछा इसे काैन देखता है तभी संबंधित पदाधिकारी ने कहा इस काम को एजेंसी देख रही है. उन्होंने तुरंत निर्देश दिया कि इस एजेंसी पर जुर्माना लगाया जाये. दस दिन के अंदर अगर व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो इसे टर्मिनेट किया जाये. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लगे वेंडिंग स्टॉल से समान लेने पर यात्रियों को स्लीप दिया जाता है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली. स्टेशन के वीआइपी लाउंज में प्रेसवार्ता के दौरान उनसे मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, कुट्टू से बने भोजन व दलिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक अच्छा सुझाव है और इसे योजना बनाकर लागू कराया जाएगा

Exit mobile version