शिक्षक नियुक्ति परीक्षाः इंतजार खत्म, जानें कब आ रहा है शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम
sarkari naukri बीपीएससी प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट तैयार करने में जुटा है. हालांकि, इस मामले में बीएड अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के कारण हो सकता है कि इसका रिजल्ट अंतिम समय में रोक दिया जाये.
बीपीएससी द्वारा 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली गयी प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट अगले एक से दो दिनों में आ जायेगा. आयोग 15 अक्तूबर तक इसका रिजल्ट निकालने के लिए प्रयासरत था, लेकिन 43 विषयों की अलगअलग मेरिट लिस्ट बनाने और 38 जिलों से चयनित अभ्यर्थियों के पसंद के तीन जिलों को प्राथमिकता वार ध्यान रखने के कारण मेरिट लिस्ट की कुल संख्या 1634 हो गयी है. इसके कारण रिजल्ट निकालने में अनुमानित समय से अधिक समय लग रहा है.
सूत्रों की मानें तो एक ही अंक पर इतने अधिक परीक्षार्थी आ रहे हैं कि मेधा सूची में इनके क्रमांक का निर्धारण करने के लिए उम्र के साथ-साथ नाम के वर्ण तक का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. इसके कारण अभी रिजल्ट निकलने में एक से दो दिन और लगेगा. बीपीएससी प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट तैयार करने में जुटा है. हालांकि, इस मामले में बीएड अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के कारण हो सकता है कि इसका रिजल्ट अंतिम समय में रोक दिया जाये. मामले में 20 अक्तूबर को ही सुनवाई होनी है, लिहाजा कोर्ट के निर्णय के बाद ही रिजल्ट आ
शिक्षकों को योगदान कराने की तैयारी
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से चयनित किया जाने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के योगदान की तैयारी करने के लिए सचिवालय में रविवार को भी बैठक हुई. बैठक में चयनित शिक्षकों की ट्रेनिंग और उनके दस्तावेजों की जांच के संदर्भ में चर्चा की गयी. इस बैठक में सभी निदेशक भी मौजूद रहे. दाेपहर 12 बजे से अपर मुख्य सचिव ने स्टेज थ्री रिपोर्ट की समीक्षा की. इसके अलावा राज्यकर्मियों को अस्थायी कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रोन्नति देने के संदर्भ में मंथन किया गया. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शिक्षकों के चयन की अनुशंसा मिलते ही दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिला स्तर पर बाकायदा कैंप लगाया जायेगा. साथ ही एससीइआरटी के जरिये शिक्षकों का प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा कराया जायेगा.