बिहार: शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा लूटकांड में मुजफ्फरपुर में छापेमारी, 7.5 लाख बरामद, महिला सहित तीन गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की टीम को बुधवार की रात बड़ी सफलता मिली है. टीम के द्वारा छापेमारी करके शिवहर बैंक लूटकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2023 7:24 AM
an image

बिहार के शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के अंबाकला शाखा से 27.60 लाख लूट की घटना के बाद से बिहार पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि बिहार एसटीएफ ने बुधवार रात करीब दस बजे मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बुधकरा में छापेमारी की गयी. वहां से करीब साढ़े सात लाख कैश और अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है. साथ ही, एसटीएफ की टीम ने महिला सहित तीन को गिरफ्तार भी किया है. छापेमारी के दौरान एसटीएफ के साथ बेनीबाद पुलिस भी साथ में थी. टीम के द्वारा ये बड़ी छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है.

22 जून को हुई थी लूट

मालूम हो कि, बीते 22 जून को हथियार से लैश अपराधियों ने शिवहर के अंबाकला स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा शाखा को निशाना बनाते हुए कैशियर को गन प्वाइंट पर लेकर 27 लाख 60 हजार रुपये लूटे थे. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. इसके सफल उदभेदन को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जिला के अलावा एक विशेष टीम का गठन किया था. साथ ही सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को चिह्नित कर कटरा में छापेमारी की गयी. पुलिस को बैंक का रैपर लगा कैश मिला है. जिसे एक काले रंगे के बैग में छिपकर कमरे के छज्जा पर रखा था. एसटीएफ की टीम ने घर की तलाशी भी ली. फिलहाल एसटीएफ की टीम महिला सहित तीन को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी है. पूछताछ के बाद शिवहर पुलिस को सौंपेगी.

Also Read: Bihar Breaking News Live: शिवहर बैंक लूटकांड में मुजफ्फरपुर में छापा, 7.5 लाख बरामद, महिला सहित तीन गिरफ्तार
लगातार छापेमारी कर रही थी पुलिस

बैंक ऑफ बड़ौदा के लूटकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. ये सीसीटीवी फूटेज को आधार बनाकर लगातार छापेमारी कर रही थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान गुप्त सूत्रों ने लूटेरों के ठिकाने की जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने दिन में रेकी करके रात में छापेमारी.

Exit mobile version