Bihar News: खगड़िया से अलौली के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन, 15 दिनों में पूरा होने की संभावना
रेल लाइन बिछाने के अगले दिन उसके लिंकिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि खगड़िया-अलौली रेलखंड के अंतर्गत खगड़िया से कामाथान स्टेशन तक मालगाड़ी का परिचालन हो रहा है.
खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना के अंतर्गत खगड़िया से अलौली स्टेशन तक अगले सप्ताह से मालगाड़ी के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है. कामाथान से अलौली स्टेशनों के बीच अंबा मोड़ के निकट 26 नंबर पुल व उसके एप्रोच पथ का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लगभग 228 मीटर हिस्से में रेल लाइन बिछाने का कार्य बचा हुआ था. जानकारी के अनुसार, 26 नंबर ब्रिज व उसके एप्रोच पथ का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जायेगा. इसके बाद एप्रोच पथ पर स्टोन डस्ट देने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है.
228 मीटर तक पटरी बिछाने का काम बाकी
स्टोन डस्ट देने के बाद 26 नंबर पुल के 228 मीटर हिस्से में ब्लास्ट (मेटल) गिराने व स्लीपर बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. खगड़िया-अलौली रेलखंड में रेल लाइन बिछाने का कार्य कर रहे मेसर्स आर एन झा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि पारितोष रंजन ने बताया कि समय अनुकूल रहने पर स्लीपर बिछाने का कार्य दो दिनों में पूरा हो जायेगा. स्लीपर बिछाने का कार्य पूरा होने के अगले दिन रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो जायेगा.
रेल लाइन बिछाने का काम में तेती
रेल लाइन बिछाने के अगले दिन उसके लिंकिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि खगड़िया-अलौली रेलखंड के अंतर्गत खगड़िया से कामाथान स्टेशन तक मालगाड़ी का परिचालन हो रहा है. कामाथान से अलौली स्टेशन के बीच 26 नंबर पुल का निर्माण कार्य बाधित रहने के कारण ट्रेन का परिचालन संभव नहीं हो पा रहा था.
जमालपुर नयी रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन शुरू
मुंगेर. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. इसके बाद इस रेलमार्ग से अलग-अलग रूट की ट्रेनों का परिचालन भी अब दोबारा सामान्य रूप से आरंभ हो गया है. इतना ही नहीं जमालपुर और रतनपुर के बीच भी दोहरीकरण कार्य पूरा करने के बाद नयी रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन आरंभ कर दिया गया है.
इसमें नयी रेल सुरंग से अप और पुरानी रेल सुरंग से डाउन की ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया है. हालांकि जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर शनिवार को यात्री ट्रेनों का परिचालन आरंभ नहीं हो पाया. वैसे रविवार को इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.