Bihar Rain Alert: बिहार से हो गई ठंड की विदाई, अब झूम कर बरसेंगे बादल, जानें मार्च में कैसा रहेगा मौसम
आइएमडी की आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक दो मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में कुछ एक जगहों पर बारिश की उम्मीद है.
Bihar Rain Alert मौसम विभाग ने बिहार में मार्च महीने के मौसम का अपडेट शेयर करते हुए कहा है कि मार्च में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के दीर्घकालीन पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस माह बारिश सामान्य से अधिक होने के आसार हैं. मार्च के उत्तरार्ध में उच्चतम तापमान में कुछ वृद्धि संभावित है. इधर शनिवार से बिहार में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
बिहार में बारिश की उम्मीद
आइएमडी की आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक दो मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में कुछ एक जगहों पर बारिश की उम्मीद है. तीन मार्च को पूरे राज्य में सामान्य बारिश होने के आसार हैं. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले जिले दक्षिण-मध्य बिहार और दक्षिण -पूर्व बिहार के होंगे, जहां तीन से पांच मार्च तक बरसात होने की संभावना है.
सायक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता
बिहार में बारिश की यह संभावना विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे सायक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से बन रही है. आइएमडी पटना ने फरवरी महीने में राज्य की मौसमी गतिविधियों के आंकड़े भी जारी किये हैं. प्रदेश में कुल बारिश सामान्य से 26 फीसदी अधिक 13.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.