मोतिहारी. जिले में तराई क्षेत्रों में बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है. पिछले 48 घंटे में 27 प्रखंडों में औसतन 13.60 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. इनमें कुछेक प्रखंडों में सर्वाधिक बारिश हुई है. आदापुर प्रखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 25 एममए बारिश हुई है.
वहीं आदापुर से सटे प्रखंड रक्सौल, छौड़ादानों व पहाड़पुर में 24.6 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावें शेष अन्य प्रखंडों में 10 से 15 एमएम बारिश हुई है. इधर जिन प्रखंडों में बारिश कम हुई है, वहां के किसान अब भी आसमान की ओर टकटकी निगह से देखने को मजबूर है. केसरिया, कल्याणपुर आदि प्रखंडों में बारिश नहीं होने को ले इंद्र देव के पुर्जा-अर्चना किया जा रहा है. बताते चलें कि सितंबर माह का औसत वर्षापात 201.10 एमएम है. इसके विरुद्ध चार सितंबर तक 36.07 एमएम बारिश हुई है. जबकि सितंबर माह के वर्षापात विचलन प्रतिशत 82.06 एमएम है. जो माह के आगे के दिनों में अधिक बारिश होने की स्थिति में ही भरपायी हो पायेगा.
आगामी सात सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा कृषि मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के कुछेक जगहों पर मध्यम से हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान औसतन 8 से 10 किलोमीटर की प्रति धंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.