Loading election data...

बिहार का रकीब एनसीआर में छापता था नकली नोट, यूपी पुलिस ने मशीन के साथ किया गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट छापने और इसे बाजार में चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बादलपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 8:13 PM

पटना. ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने नकली नोट बरामद हुआ है. बादलपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट छापने और इसे बाजार में चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से करीब 32 हजार रुपये मूल्य के बराबर के नकली नोट और नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाली मशीन, कंप्यूटर, रंगीन प्रिंटर आदि बरामद किया गया है.

पुलिस खोज रही आतंक से तार

थाना बादलपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल रकीब है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक रकीब दिल्ली के गाजीपुर में रहकर नकली नोट छापता रहा है. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से उप्र आतंक रोधी दल (एटीएस) और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के तार देशद्रोही ताकतों से जुड़े हैं या नहीं.

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी

बिहार का रहने वाला है अब्दुल रकीब बादलपुर कोतवाली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ने अब्दुल रकीब नामक एक युवक को गिरफ्तार किया अब्दुल मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल गाजीपुर में रह रहा था. पुलिस ने जब पूछताछ की तो अहम जानकारी हाथ लगी। पता चला है कि यह युवक काफी समय से गौतमबुद्ध नगर समेत विभिन्न बाजारों में नकली नोट चला रहा था.

यूपी एसटीएफ और इंटेलिजेंस टीम भी कर सकती है पूछताछ

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मामला गंभीर होने पर यूपी एसटीएफ और इंटेलिजेंस टीम को केस सौंपा जा सकता है. हाल ही में मशहूर फिल्मी अभिनेता शाहिद कपूर की एक वेब सीरीज आई है. जिसका नाम ‘फर्जी’ है, फर्जी में भी शाहिद कपूर नकली नोट बनाता है. ठीक उसी तरीके से ग्रेटर नोएडा में अब्दुल रकीब ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version