23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar के रामचंद्र सिंह गांधी गोड्से एक युद्ध निभा रहे हैं दमदार भूमिका, 26 जनवरी रिलीज होगी फिल्म

‍Bihar के रामचंद्र सिंह गांधी गोड्से एक युद्ध में दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि थियेटर से देश-विदेश में पहचान बना चुके रक्सौल निवासी रामचंद्र सिंह राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोड्से एक युद्ध में दमदार भूमिका में दिखेंगे.

‍Bihar के रामचंद्र सिंह गांधी गोड्से एक युद्ध में दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि थियेटर से देश-विदेश में पहचान बना चुके रक्सौल निवासी रामचंद्र सिंह राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोड्से एक युद्ध में दमदार भूमिका में दिखेंगे. रामचंद्र सिंह ने फिल्म में गांधी के दोस्त रामखिलावन की भूमिका निभायी है. फिल्म में गांधी रामखिलावन को बिहार का प्रधानमंत्री बना देते हैं. रामचंद्र सिंह फिल्म के स्टार कास्ट में शामिल हैं. फिल्म की राइटिंग असगर वजाहत ने की है. निर्देशन राजकुमार संतोषी का है और संगीत ए आर रहमान ने दिया है.

दृश्यम टू फिल्म में भी दिखे थे रामचंद्र

फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. संगीत नाटक अकादमी अवार्डी रामचंद्र सिंह इससे पहले भी दृश्यम टू फिल्म में अभिनेता अजय देवगन के दोस्त की भूमिका अदा की थी. इनके द्वारा अभिनीत द मैनलियेस्ट मैन फिल्म को कई इंटरनेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा कई फिल्मों में अपनी उपस्थित दर्ज करा चुके है.

थियेटर को बनाया जीवन का उद्देश्य

रामचंद्र सिंह ने थियेटर को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया है. केंद्र सरकार की संस्कृति मंत्रालय ने इन्हें कई बार फेलोशिप दिया है. यूराेपीय देशों सहित कई देश के विभिन्न शहरों में नाटकों की प्रस्तुति भी कर रहे हैं. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में नाटकों की प्रस्तुति के साथ मुजफ्फरपुर में कई बार वर्कशॉप का भी आयोजन कर चुके हैं. रामचंद्र सिंह कहते हैं कि उत्तर बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन नाटकों के लिए संसाधन नहीं मिलने के कारण यहां के कलाकारों का पलायन हो रहा है. यहीं के कलाकार मध्यप्रदेश, दिल्ली और मुंबई जाकर थियेटर के क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें