12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कोरोना नियंत्रण में राष्ट्रीय औसत से बेहतर,नये संक्रमितों के मामले में बिहार 22 वें पायदान पर

यह इस बात का संकेत हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर जांच किये जाने वाले 100 सैंपलों में 13.39 लोग पॉजिटिव पाये जा रहा हैं जबकि बिहार में कोरोना के 100 सैंपलों की जांच में सिर्फ 1.09 लोग ही संक्रमित हो रहे हैं.

पटना. बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप तेजी से घटने लगा है. यही कारण है कि नये पॉजिटिव संक्रमितों के मामले में बिहार 22 वें स्थान पर चला गया है. इसके पहले 11 जनवरी को बिहार नये संक्रमितों के मामले में देश में नौवें रैंक पर था.

राष्ट्रीय औसत की तुलना में न सिर्फ नये संक्रमित कम पाये जा रहे हैं बल्कि यहां की पॉजिटिविटी रेट भी घट रही है. साथ ही नये संक्रमितों की तुलना में ठीक होनेवालों की संख्या अधिक होने से बिहार का रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से ऊपर है.

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के कहर कमजोर होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अभी 13.39 प्रतिशत बनी हुई है. इधर बिहार में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अभी सिर्फ 1.09 प्रतिशत है.

यह इस बात का संकेत हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर जांच किये जाने वाले 100 सैंपलों में 13.39 लोग पॉजिटिव पाये जा रहा हैं जबकि बिहार में कोरोना के 100 सैंपलों की जांच में सिर्फ 1.09 लोग ही संक्रमित हो रहे हैं.

इसी प्रकार राष्ट्रीय आंकड़े बता रहे हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर अभी 100 में सिर्फ 93.89 लोग ही कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं जबकि बिहार में स्वस्थ होनेवालों की संख्या इससे अधिक है. बिहार में संक्रमित होनेवाले 100 लोगों में 97.42 व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें