18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सेना को अफसर देने में बिहार दूसरे नंबर पर, IMA से बिहार के 33 कैडेट हुए पास आउट

सेना को अफसर देने में बिहार दूसरे नंबर पर है. इसमें बिहार के 33 युवा शामिल हैं. पिछले पांच पासिंग आउट पैरेड के बाद छठी बार बिहार के कैडेट की संख्या दूसरे नंबर पर रही है. यूपी हमेशा से पहले नंबर पर रहा है. दिसंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2022 तक पांच पासिंग आउट परेड हुई है

अनुराग प्रधान, पटना. देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से पासआउट होकर शनिवार को 331 कैडेट भारतीय सेना में अफसर बने हैं. सेना को अफसर देने में बिहार दूसरे नंबर पर है. इसमें बिहार के 33 युवा शामिल हैं. पिछले पांच पासिंग आउट पैरेड के बाद छठी बार बिहार के कैडेट की संख्या दूसरे नंबर पर रही है. यूपी हमेशा से पहले नंबर पर रहा है. दिसंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2022 तक पांच पासिंग आउट परेड हुई है. दूसरे नंबर पर हरियाणा या उत्तराखंड के कैडेट रहते थे, लेकिन काफी समय बाद सेना में अफसर देने में बिहार दूसरे नंबर पर रहा है.

पासआउट परेड में यूपी के सबसे अधिक युवा

वहीं, इस बार की भी पासआउट परेड में यूपी के सबसे अधिक 63 युवा शामिल हैं. हरियाणा के 32, महाराष्ट्र के 26, उत्तराखंड के 25, पंजाब के 23, हिमाचल प्रदेश के 17, राजस्थान के 19, मध्य प्रदेश के 19, दिल्ली के 12, कर्नाटक के 11, झारखंड के आठ, तमिलनाडु के आठ, जम्मू कश्मीर के छह, छत्तीसगढ़ के पांच, केरल के पांच, तेलंगाना के तीन, पश्चिम बंगाल के तीन, गुजरात के दो, नेपाल मूल (भारतीय सेना) के दो, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, ओडिशा और पुदुचेरी से एक-एक कैडेट शामिल हैं. पासिंग आउट परेड में सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार से एक भी कैडेट शामिल नहीं हैं.

बिहार दूसरे नंबर पर

आइएमए की ओर से जारी सूची के अनुसार 33 कैडेट के साथ दूसरे नंबर पर बिहार व 63 कैडेटों के साथ यूपी टॉप पर रहा है. तीसरे स्थान पर 32 कैडेट हरियाणा के हैं. आइएमए ने कहा है कि पासिंग आउट पैरेंट में कुल 373 कैडेट्स पास आउट होंगे. इसमें 331 भारतीय और 42 मित्र राष्ट्रों के विदेशी कैडेट शामिल हैं.

Also Read: भारतीय सेना में अफसर बन 71 कैडेट्स देश सेवा के लिए समर्पित, गया ओटीए से सबसे अधिक यूपी के 20 कैडेट्स पास आउट
पीओपी में सबसे अधिक अफसर देने वाले राज्य

  • दिसंबर 2020: यूपी से 50, हरियाणा से 45, बिहार से 32, उत्तराखंड से 24, महाराष्ट्र व राजस्थान से 18-18

  • जून 2021: यूपी से 66, हरियाणा से 38, उत्तराखंड से 37, पंजाब से 32 व बिहार से 29

  • दिसंबर 2021: यूपी के 45, उत्तराखंड के 43, हरियाणा के 34, राजस्थान के 23 व बिहार के 26

  • जून 2022: यूपी के 50, उत्तराखंड के 33, बिहार के 28, हरियाणा के 25, महाराष्ट्र के 22

  • दिसंबर 2022: यूपी के 51, हरियाणा के 30, उत्तराखंड के 29, बिहार से 22, महाराष्ट्र के 21, पंजाब के 21

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें