बिहार: बेटे के प्रेम की कीमत बाप की जान! किशोरी के परिजनों ने प्रेमी के घर बोला हमला, फिर लिखी खौफनाक कहानी
बिहार के गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर नोनिया टोला में गुरुवार को प्रेम प्रसंग में किशोरी के परिजनों ने युवक के घर पर हमला कर दिया. घटना में लड़के पिता की हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिहार के गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर नोनिया टोला में गुरुवार को प्रेम प्रसंग में किशोरी के परिजनों ने युवक के घर पर हमला कर दिया और पीट कर उसके पिता की हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरिकिशुन साह के रूप में की गयी है. हमले में युवक की मां भी घायल हो गयी, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर उचकागांव थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फुलेना साह के पुत्र अजय कुमार गुप्ता और संजय साह की पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके पर हत्या में उपयोग की गयी लाठी और दाब को बरामद कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 1:45 बजे नोनिया टोली में संजय साह के परिजन दर्जनों की संख्या में हरि किशुन साह के घर पर घुसे और गाली-गलौज करते हुए 50 वर्षीय हरि किशुन साह व उसकी पत्नी संगीता देवी को बेरहमी से पीटने लगे. इतने में दाब से हमला कर हरि किशुन की हत्या कर दी. उसकी मौत हो जाने के बाद हमलावर घर छोड़कर भाग निकले.
परिजनों ने किशोरी के अपहरण का लगाया आरोप
थाना क्षेत्र के श्यामपुर नोनिया टोला गांव की एक किशोरी से पड़ोसी पप्पू कुमार प्यार करती थी. बीते 31 मई को घर से स्कूल गयी किशोरी को लेकर भाग गया. उधर, किशोरी की मां ने घटना के अगले दिन ही अपने पट्टीदार पप्पू कुमार, उनके पिता हरिकिशन साह, मां संगीता देवी, बहन शोभा देवी, गांव के ही सुरेश साह और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी करायी थी. इसमें अपहृत किशोरी की मां ने आरोप लगाया था कि गांव के पप्पू कुमार ने उनकी बेटी की अश्लील फोटो खींच ली थी. आरोपी उसे वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. इसके बाद उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया. इसे लेकर उन्हें कई बार आरोपी से अपनी बेटी को छोड़ने की मिन्नत की, मगर बात नहीं बनी. फिर चार दिनों के बाद लड़का लड़की को लेकर वापस आ गया.
Also Read: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, फिर सदन में उछाली कुर्सी, कार्यवाही कल तक स्थगित
किशोरी ने कोर्ट में अपहरण से किया था इंकार
अपहरण के चार दिन बाद युवक किशोरी को लेकर चला आया. किशोरी के आने की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में बयान दर्ज कराया. न्यायालय में किशोरी ने अपहरण की घटना से साफ इंकार कर दिया था. युवक कोर्ट में उपस्थित नहीं था. किशोरी ने अपने परिजनों पर गलत आरोप लगाने की बात कही. कोर्ट ने उसके परिजनों को सौंप दिया था. मामले को लेकर तभी से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. लड़की के परिजनों का कहना है कि चूकि आरोपी लड़के के पास लड़की का अश्लील फोटो था, इसलिए उनके कोर्ट में लड़के खिलाफ गवाही नहीं दी. इसका फायदा लड़के और उसके परिवार को केस में मिला.
Also Read: बिहार: भाजपा के विधानसभा मार्च पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, विजय कुमार सिन्हा हुए जख्मी
प्रेम प्रसंग का मामला, बदले की भावना से किया हमला : डीएसपी
हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि हत्या की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, अनि इंद्रजीत कुमार, कामेश्वर प्रसाद ट्रेनी दारोगा शमशाद रजा, स्वीटी कुमारी की टीम पहुंची और किशोरी की मां रेखा देवी और अजय कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. घटना प्रेम प्रसंग का है. लड़की के परिजनों ने बदले की भावना से मृतक के परिवार पर हमला किया था. पुलिस ने घटना के संबंध में आसपड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की है. हमलावरों की पहचान की जा रही है. मामले में और लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है. पुलिस टीम बनाकर काम कर रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. घटना के कारण पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
Also Read: बिहार विधानसभा में भड़के तेजस्वी, कहा- विपक्ष के लोगों में विधायक के गुण नहीं, मुझे शपथ लेने से पहले..