गायघाट बालिका सुधार गृह : एक और लड़की का ऑडियो हुआ वायरल, बोली- विरोध करने पर बांध कर की जाती थी मारपीट
विरोध करने पर मारपीट तक की जाती थी. जो लड़की गलत काम करने के लिए तैयार नहीं होती थी, उसे नशे का भी इंजेक्शन दिया जाता था.
पटना. गायघाट उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले में पहले एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ और फिर एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. अब एक और लड़की का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें लड़की ने सुधार गृह में गलत काम कराने का आरोप वहां की अधीक्षिका वंदन गुप्ता पर लगाया है. यहां तक कहा गया है कि विरोध करने पर मारपीट तक की जाती थी. जो लड़की गलत काम करने के लिए तैयार नहीं होती थी, उसे नशे का भी इंजेक्शन दिया जाता था.
बाहरी लोग रिमांड होम में आते हैं
महिला विकास मंच ने इस ऑडियो को वायरल किया है. इसमें सुधार गृह में चार साल तक रही एक लड़की से बातचीत की जा रही है. इसमें कोई व्यक्ति लड़की से सुधार गृह में चलने वाले गंदे काम के संबंध में पूछ रहा है तो लड़की उसे सही बता रही है. वह कह रही है कि वंदना गुप्ता ने जब वहां ज्वाइनिंग की थी तो कुछ बाहरी लोगों को भी अंदर बुलाया गया था. इस पर काफी हंगामा भी हुआ था. इसके बाद कुछ दिन शांत रहा और फिर से वहां लड़कियों से गलत काम कराया जाने लगा. यहां तक की अन्य लड़कियों से भी उसे पिटवाया जाता था.
रिमांड होम में चलता है देह व्यापार
लड़की बातचीत के क्रम में यह भी बताती है कि वह चार साल तक वहां रही. सुधार गृह में देह व्यापार चलाये जाने की बात सही है. महिला विकास मंच की अध्यक्ष वीणा मानवी ने बताया कि यह लड़की सुधार गृह में चार साल रही है और उसने गलत काम होने की बात को स्वीकारा है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर अब इस मामले में और कितने गवाह चाहिए?
विभागीय जांच की गयी है, जो सच्चाई है वहीं रिपोर्ट में आयेगा : मंत्री
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने गायघाट रिमांड होम मामले में कहा है कि विभाग ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट पूर्व में दी है. मामले को विभागीय स्तर पर गंभीरता से लिया गया है. इसमें कोई रिपोर्ट गलत पेश नहीं की जायेगी. जो सही होगा. वहीं रिपोर्ट लोगों के सामने आयेगा. इसको लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.
अधिकारियों से साधी चुप्पी
वहीं, दूसरी ओर गायघाट मामला आने के बाद विभाग में गुरुवार को भी काफी गहमागहमी रही और किसी भी अधिकारी ने इस पूरे मामले में किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया. सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर दोबारा से रिमांड होम में लगाये गये सुरक्षा कर्मियों से इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की है.