बिहार: विधानसभा में 75 फीसदी आरक्षण बिल पास, जीतन राम मांझी पर जानिए नीतीश कुमार क्यों नाराज हुए?

Bihar Reservation: बिहार विधानसभा में गुरुवार (9 नवंबर) को आरक्षण संशोधन बिल-2023 सदन पास हो गया. इसके अस्तित्व में आने पर एसीसी, एसटी और पिछड़ा वर्गों का आरक्षण का दायरा बढ़ जायेगा. इस पर चर्चा के दौरान विधानसभा में नीतीश कुमार जीतन राम मांझी पर नाराज हो गए.

By RajeshKumar Ojha | November 9, 2023 5:44 PM

Bihar Reservation: जीतन राम मांझी पर नीतीश कुमार क्यों नाराज हुए  | Prabhat Khabar Bihar

आरक्षण संशोधन बिल-2023 सदन में गुरुवार को पास हो गया. इससे पूर्व आरक्षण संशोधन बिल-2023 पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर नाराज हो गए. विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी मूर्खता थी इसको (जीतन राम मांझी) बना दिया. नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे मांझी को गर्वनर क्यों नहीं बना देते. इसपर बीजेपी हंगामा करने लगी तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इससे पूर्व जीतन राम मांझी ने आरक्षण संशोधन बिल-2023 पर चर्चा करते हुए कहा था कि जातीय जनगणना कागजी हुई है. धरातल पर कोई नहीं गया है. यह बात ही हम कहना चाहते थे, लेकिन, हमें बोलने नहीं दिया गया. देखिए वीडियो…

Exit mobile version