जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक भीषण हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी. शुक्रवार को रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी. इस हादसे में दस लोगों की मौत हुई है जिसमें बिहार के निवासी भी शामिल हैं. पश्चिमी चंपारण के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि इस हादसे में अभी तक हुई है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.
300 फुट गहरी खाई में गिरी कार
श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही एक एसयूवी कार रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हादसे का शिकार बनी. घटना आधी रात के बाद की है जब कार अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गयी.बताया जा रहा है कि श्रीनगर से जम्मू की ओर यह कार जा रही थी. वहीं इस हादसे में अबतक 10 लोगों के मौत की जानकारी है. मृतकों में बिहार के पश्चिमी चंपारण के भी एक निवासी शामिल हैं. जिनकी पहचान विपिन मुखिया भैरगंग के रूप में की गयी है.
भारी बारिश के बीच बचाव कार्य जारी
गहरी खाई में रेस्क्यू का प्रयास शुरू किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ व रामबन सिविल क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि घटनास्थल पर रेस्क्यू में काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा है. भारी बारिश के बीच शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा. कार का चालक जम्मू का ही निवासी था जिसकी मौत हो चुकी है.
राष्ट्रपति ने भी व्यक्त की संवेदना
बता दें कि इस कार हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना जतायी है. वहीं प्रशासन को दिए गए निर्देश के बारे में जानकारी दी. इधर, घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना को लेकर अपनी संवेदना जाहिर की है. सोशल मीडिया X पर राष्ट्रपति भवन की ओर से संवेदना संदेश जारी किया गया है.