Bihar में उद्योग लगाने का है सही वक्त, सरकार आसानी से देगी जमीन, करना होगा केवल एक काम
Bihar में उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को पहले बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों में उपयुक्त जमीन या शेड प्राप्त करने में कठिनाई होती थी. लेकिन अब ऐसी बात नहीं है. जिलों के प्राइम लोकेशन पर सभी साइज के प्लॉट और शेड उपलब्ध है.
Bihar में उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को पहले बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों में उपयुक्त जमीन या शेड प्राप्त करने में कठिनाई होती थी. लेकिन अब ऐसी बात नहीं है. जिलों के प्राइम लोकेशन पर सभी साइज के प्लॉट और शेड उपलब्ध है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक उद्योग के प्रति निवेशकों को सोशल मीडिया के जरिये जागरूक कर रहे हैं. प्रधान सचिव ने अपने ट्विटर पेज पर इन बिंदुओं को शेयर किया है. इसमें खासकर छोटे उद्योग के लिए शेड के बारे में जानकारी दी है. साथ ही मुजफ्फरपुर में शेड बन कर तैयार है.
तस्वीरों के साथ साझा किया है, जिसमें 10,500 स्क्वायर फुट में जगह आवंटित किया जायेगा. बताया गया है कि कपड़ा और लेदर के लिए यह आरक्षित है. विभाग के अनुसार 15 साल के किराये का समझौता होगा. बिहार के चार शहरों में प्लग एंड प्ले योजना के तहत तैयार आधारभूत संरचना आवंटन के लिए खोल दिया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है. दूसरे भाग में 16,740 स्क्वायर फुट में शेड तैयार है.
शेड के लिये ऑन लाइन कर सकते है आवेदन
प्रधान सचिव ने बताया है कि शेड या प्लॉट के लिये बियाडा की बेवसाइट पर सारी जानकारी है. निवेशक ऑन लाइन आवेदन भी कर सकते हैं. कपड़ा और लेदर के निवेशकों के लिए राहत की खबर है. अब ऐसे निवेशक बियाडा में जगह लेकर सीधा उत्पादन शुरू कर सकते हैं. मुजफ्फरपुर बियाडा क्षेत्र में प्लग एंड प्ले मॉडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर (प्री-फेब्रीकेटेड शेड) तैयार कर दिया गया है.
क्या है प्लग एंड शेड मॉडल
प्लग एंड शेड निर्माण का उद्देश्य वैसे उद्यमियों की मदद करना है, जो जमीन के अभाव में फैक्ट्री नहीं लगा पा रहे हैं. इन्हें अब जमीन के साथ-साथ बिजली भी मिलेगी. उद्यमी उपकरण व मैनपावर साथ लाएं और मशीनरी के लिए प्लग ऑन करें. यहां कपड़ा निर्माण, पैकेजिंग मटीरियल आदि छोटे उद्यम को बढ़ावा मिलेगा.