बिहार: बेगूसराय में राजद नेता को मारी गोली, भीड़ ने अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक राजद नेता को गोली मार दी. इसके बाद भीड़ का भयानक चेहरा देखने को मिला. लोगों ने गोली मारकर भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2023 10:56 AM

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक राजद नेता को गोली मार दी. इसके बाद भीड़ का भयानक चेहरा देखने को मिला. लोगों ने गोली मारकर भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता सुखराम महतो बीरपुर थाना क्षेत्र के बरहरा लका टोल के रहने वाले हैं. बीरपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव के पास उन्हें एक व्यक्ति ने गोली मार दी. घटना के बाद, परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

लोगों के हत्थे चढ़ा हत्यारा

बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक का नाम सौरव है. गोली मारने बाद वो भीड़ के हत्थे चढ गया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में, उसे भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. घटना में उसके कुछ साथियों के भी शामिल होने की बात कही जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, लोगों को शांत कराया. इसके बाद, मामले की जांच में जुट गयी है. गोली कांड के कारण का पुलिस जांच कर रही है.

Also Read: सासाराम हिंसा: BJP नेता की गिरफ्तारी पर नीतीश कुमार की दो टूक, जानें सीएम ने क्या कही सख्त बात
बाइक से अपने गांव लौट रहे थे सुखराम

सुखराम महतो के परिजनों ने बताया कि वो सोमवार की देर शाम अपने बाइक पर सवार होकर बरहरा गांव आ रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. मामले में परिजनों के द्वारा बीरपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मॉब लिंचिंग के मामले में भी जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. इसे देखते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुसिल मामले की जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version