Bihar: राजद के विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, बोला- शराब मामले में बंदी को छुड़वाओ वरना गोली खाओ

Bihar: गोपालगंज के हथुआ से राजद विधायक राजेश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि शराब मामले में जेल में बंद एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए पैरवी नहीं करने पर आरोपी के साथी ने ये धमकी दी है. मामले में विधायक ने शहर के कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 12:54 PM

Bihar: गोपालगंज के हथुआ से राजद विधायक राजेश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि शराब मामले में जेल में बंद एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए पैरवी नहीं करने पर आरोपी के साथी ने ये धमकी दी है. मामले में विधायक ने शहर के कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फैरन मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया है. इसके साथ ही, उससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: बिहार में कांग्रेस की रैली में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, राहुल ने बनायी दूरी, जानें किस करवट जा रही राजनीति

शुक्रवार की रात मिली थी धमकी

RJD विधायक राजेश कुमार ने बताया कि मामला शुक्रवार रात का है. विधायक कोतवाली थाना स्थित अपने आवास पर थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया. युवक ने फोन करके शराब के मामले में फंसे अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए पैरवी की. जब विधायक पैरवी करने से मना कर दिया तो युवक ने फोन पर ही भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही, धमकी दी कि पैरवी नहीं करोगे तो गोली मार देंगे. विधायक ने युवक को पहले समझाने की कोशिश की फिर बात बढ़ने पर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

गिरफ्तार युवक से पुलिस कर रही पूछताछ

मामले में पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद टेक्निकल सर्विस के आधार पर इस पूरे मामले की छानबीन की गयी. इस पूरे मामले में धमकी देने वाले युवक को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया गया और धमकी देने मामले में फिलहाल आरोपी युवक से गोपालगंज थाने में पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए पुलिस काफी सख्त कदम उठा रही है. इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मंच गया है.

Next Article

Exit mobile version