लालू यादव के सबसे भरोसेमंद जगदानंद सिंह अब प्रदेश अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं! जानें सुप्रीमो से क्या कहा
Bihar Politics: राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अब पार्टी में पद संभालने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. चर्चा तेज है कि उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और अब पार्टी भी नये प्रदेश अध्यक्ष की खोज में है.
Bihar Politics: राजद में एकबार फिर से अंदरूनी खटर-पटर दिख रही है. कुछ दिनों पहले तक ये तय माना जा रहा था कि लालू यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिर एकबार बनाए जाएंगे तो राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी जगदानंद सिंह के ही हाथों में रहेगी. लेकिन अब ये जानकारी सामने आ रही है कि जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद को संभालने के लिए तैयार नहीं हैं और इसके लिए उन्होंने पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव से आग्रह किया है.
इस्तीफे की मंजूरी पर औपचारिक मुहर लगने की घोषणा नहीं
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की जगह किसी और वरिष्ठ नेता को दी जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदानंद सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से किसी दूसरे को अध्यक्ष बनाने के लिए मौखिक तौर पर कहा है. जगदानंद सिंह के अध्यक्ष पद पर इस्तीफे की मंजूरी पर औपचारिक मुहर लगने की घोषणा अब तक नहीं लगी है. इसके बाद भी उनके स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन की तमाम खबरें राजद के सियासी गलियारे में तैरती रहीं.
तेजस्वी लौटेंगे पटना तो सच का चलेगा पता
सुबह पार्टी के दलित नेता शिवचंद्र राम का नाम आया. इसके बाद वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और तनवीर हसन के नाम भी चर्चा में आये. हालांकि, यह सारे नाम अफवाह साबित हुए. इधर, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को पटना नहीं लौटे हैं. उनके गुरुवार को दिल्ली से लौटने की संभावना है. उनके पटना आने के बाद ही पता चलेगा कि जगदानंद सिंह के इस्तीफे का सच क्या है और उनकी जगह किसी को दी जायेगी या नहीं.
Also Read: राजद सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे सिंगापुर, एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी ने किया वेलकम
जगदानंद सिंह के लिए क्यों लगाये जा रहे कयास
प्रदेश राजद अध्यक्ष के पद से जगदानंद सिंह का लिखित त्यागपत्र अभीतक सामने नहीं आया है. लेकिन पद नहीं संभालने के कयास इससे भी तेज होने लगे जब जगदानंद सिंह दिल्ली में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए. वहीं पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव के कहने पर जगदानंद सिंह के बेटे व बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था.