बिहार: भागलपुर में ट्रक से कुचलकर 2 महिलाओं की मौत, कटिहार में ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूरों की गयी जान

बिहार: भागलपुर और कटिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. भागलपुर में ट्रक ने 4 महिलाओं को कुचल दिया जिनमें दो महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि कटिहार में ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूरों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2023 12:49 PM

भागलपुर में सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट के पास मुख्य सड़क पर घटी है. एक अज्ञात वाहन ने मंगवार सुबह को 4 महिलाओं को रौंद दिया. जिसमें दो महिलाओं हो गयी. जबकि दो जख्मी महिलाओं को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि चारो महिलाएं सुबह टहलने निकली थीं. उसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे टहल रही महिलाओं को रौंद दिया. ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. वहीं कटिहार में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत हुई है.

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक अज्ञात ट्रक ने 4 महिलाओं को कुचल दिया. सभी महिलाएं सुबह टहलने के लिए निकली थीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. दो महिलाओं की मौत हो गयी थी जबकि दो महिलाएं जख्मी थी. दोनों जख्मी महिलाओं को फौरन रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश दिखा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंगेर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे.

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सरस्वती देवी और सविता देवी के रूप में की गयी है. जबकि पूजा देवी और रूपा देवी जख्मी है. वहीं कटिहार में भी सड़क हादसे की घटना घटी है. मक्का लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयर. बरेटा मिस्त्री टोला के पास ये घटना घटी है. दो मजदूरों की मौत इसमें दबकर हो गयी. ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version