Loading election data...

बिहार: अररिया में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई ऑटो, 13 लोग गंभीर रूप से घायल

बिहार के अररिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्थानीय सोन नहर के पास एक ऑटो पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में 13 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2023 11:03 AM

बिहार के अररिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्थानीय सोन नहर के पास एक ऑटो पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में 13 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बन्देली बिगहा गांव के पास बीच सड़क में एक पेड़ है. ऑटो उससे जाकर टकराई है. घायलों में नौ महिला, एक पुरुष और तीन छोटे बच्चे शामिल हैं. इसमें से पांच लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

पांच एंबुलेंस की मदद से लोगों को पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. इसके बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस ने सदर अस्पताल से पांच एंबुलेंस को बुलाया. ग्रामीणों ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर बीच सड़क पर सात पेड़ है. जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें काटा नहीं गया है. इससे अंधेरे में यहां दुर्घटना होती रहती है. इसे लेकर लोगों ने जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम से भी शिकायत की.

Also Read: बिहार में आज होगा बड़ा सियासी खेल, भाजपा के खेमे में शामिल हो जाएंगे आरसीपी सिंह
पहले भी कई लोग गवां चुके हैं जान

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी उसी स्थान पर सड़क दुर्घटना में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है. इस बारे में स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने भी जिला प्रशासन से पेड़ काटने को लेकर बातचीत की थी. हालांकि, थोड़ी दिनों के बाद बात आयी- गयी हो गयी. घायलों के परिजनों से सूचित कर दिया गया है. गंभीर रुप से घायल कुछ लोगों के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाने की बात कर रहे हैं. दुर्घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version