Bihar: औरंगाबाद की सड़कों पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का कहर, 3 मासूमों को कुचला, 1 बच्चे की मौत, सड़क जाम

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में अवैध बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन मासूमों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे जख्मी हैं. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 10:46 AM

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में अवैध बालू लादकर दौड़ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन बच्चों को कुचल दिया. जिसमें एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दो बच्चों को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 139 को जाम कर दिया है. घटना दाउदनगर- पटना रोड में ठाकुर बिगहा से अरई जाने वाले मार्ग पर हुई है.

तीन बच्चों को कुचला, एक की मौत

औरंगाबाद में अवैध बालू लादकर ट्रैक्टर सरेआम सड़कों पर दौड़ते हैं. बुधवार को दाउदनगर- पटना रोड में ठाकुर बिगहा से अरई जाने वाले मार्ग में तेज रफ्तार से दौड़ रही एक ट्रैक्टर ने तीन बच्चों को कुचल दिया. इस ट्रैक्टर पर अवैध खनन वाला बालू लदा हुआ था. हादसे में एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हैं.

Also Read: बिहार: बीमार व लाचार हैं वृद्ध गवाह, जानकर खुद नीचे आए जज और वहीं लग गयी अदालत, जानिये पूरा मामला
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बताया जाता है कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर कलेर की ओर से तेज व अनियंत्रित गति से आ रहा था. ठाकुर बिगहा से अरई जाने वाले रास्ते में अवैध बालू लदे इस अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मंदिर की चहारदीवारी में धक्का मार दिया. इसी दौरान हादसे में तीनों बच्चे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये.ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 139 पर ही मासूम के पार्थिव शरीर को रख दिया है और जाम किया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version