गया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक वाहन के पलटने से तीन लोगों की मौत की सूचना है. घटना जिले के महकार थाना क्षेत्र के हर सिंगरा के पास की है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि गाड़ी की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक अंदर फंसे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में 10 साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल. वहीं इस घटना में वाहन का चालक बुरी तरह जख्मी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में लगी.
गया में एक और जगह वाहन पलटने की घटना घटी जो नीमचक बथानी थाना क्षेत्र की है. जहां साहोआरी मोड़ से आगे बथानी थाना के गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे करीब आधा दर्जन अधिकारी व सिपाही घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल पुलिसकर्मियों में मनोज कुमार सिन्हा, श्याम कुमार, देवेंद्र कुमार यादव, रमेश कुमार व माधव कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, बथानी थाना के गश्ती दल दो वाहन से शनिवार की रात थाना क्षेत्र के नटेसर गांव के पूर्व से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लौट रही थी. लौटने के क्रम में एक वाहन (टाटा सूमो विक्टा) जो भाड़े पर पुलिस केंद्र द्वारा थाने को उपलब्ध करवाई गयी थी. वह अनियंत्रित होकर पलट गयी
बताया जा रहा है कि पुलिस गाड़ी काफी जर्जर स्थिति में रहने के कारण इस तरह की घटना घटी. लोगों का कहना था कि वरीय अधिकारियों के द्वारा थाने में बेहतर गाड़ी गश्ती के लिए दी जाती तो इस तरह की अप्रिय घटना नहीं होता. वहीं थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अचानक स्ट्रेरिंग फेल होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी मार दी. जिसने एएसआई देवेंद्र कुमार यादव, एसआई रमेश कुमार, एएसआई मनोज कुमार सिंह, चालक व एक सिपाही घायल हो गये सूचना मिलते ही थाने के अन्य अधिकारियों व साथ चल रहे दूसरे वाहन के द्वारा सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल अस्पताल भेजा गया.
एक अन्य घटना में गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के निकट एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया. घायल चालक का इलाज निजी क्लिनिक में करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायल ट्रैक्टर चालक बसंत मांझी सैदबिगहा गांव का रहनेवाला है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने के बाद जेसीबी लगाकर बाहर निकाला गया. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गयी है.
गया के मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र में सेवतर-जमुआमा मुख्य मार्ग के जोता लिंक सड़क मार्ग पर पुल के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. वहीं, उसका बेटा बाल-बाल बच गया. लोगों ने बताया कि नवादा जिले हिसुआ थाना क्षेत्र के करना गांव से मां-बेटा बाइक से रियूला बाजार आये थे. यहां बाजार से सामान की खरीदारी कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच ट्रक के चपेट में आने से मां की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बेटा बाल-बाल बच गया. मृतका की पहचान नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के करना गांव की रहनेवाली 55 वर्षीया मीणा देवी के रूप में किया गया. वहीं, बेटा पप्पू रविदास का रो-रो कर बुरा हाल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अतरी थाने की पुलिस वहां पहुंची और घटना की छानबीन की. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करने की तैयारी में जुट गयी. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
वहीं रविवार की सुबह आमस थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार नहर में गिर गयी. इससे उस पर सवार चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि रांची से सासाराम जा रही कार बुधौल नहर के समीप बिजली खंभे से टकराने के बाद फिल्मी स्टाइल में उछल कर नहर में जा गिरी. खैरियत रही कि कार पलटी नहीं और नहर में पानी भी नहीं है. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कार पर सवार चार लोग घायल हैं. जिनका सीएचसी आमस में इलाज चल रहा है.