Bihar Road Accident News: बिहार के गया में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना चंदौती थाना क्षेत्र का है जहां गया-टेकारी मार्ग पर केवाली के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी.
बता दें कि गया में अभी सबसे अधिक ठंड है और कोहरे के कहर से लोग परेशान हैं. सोमवार को अहले सुबह बाइक और एक हाइवा की टक्कर इसी कोहरे की वजह से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी.
मृतकों की पहचान पंचानपुर थाना क्षेत्र के नेपा पंचायत के विशुनगंज के रहने वाने मो सादिक, मो तंजीर और मो मिस्बाह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. तंजीर और मिस्बाह सगे भाई बताये जाते हैं.
बता दें कि गया का मौसम लगातार कहर बरपा रहा है. कड़ाके की ठंड और कोहरे ने जिले को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है. सड़क हादसे की संभावना बढ़ गयी है सुबह देर तक कोहरे का घना चादर शहर के ऊपर ढ़का रहता है. सूबे में सबसे अधिक सर्द अभी गया में ही है जहां का पारा 3 डिग्री से नीचे रविवार को जा चुका था. सोमवार को भी 3 डिग्री से थोड़ा ही ऊपर न्यूनतम पारा दर्ज किया गया.