Bihar: अरवल में एंबुलेंस व बाइक में जोरदार टक्कर, छठ का प्रसाद लेकर लौट रहे युवक की मौत, तीन जख्मी
Bihar Road Accident: अरवल में एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. बाइक और एंबुलेंस की भिड़ंत में तीन अन्य लोग जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक छठ का प्रसाद लेकर लौट रहा था और हादसे का शिकार बना.
Bihar Road Accident: बिहार के अरवल में एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. करपी थाना अंतर्गत बद्री गढ़ मोड़ के पास एक प्राइवेट एंबुलेंस और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. जबकि तीन लोग इस घटना में जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.
ऐबुलेंस और बाइक में जोरदार टक्कर
करपी थाना अंतर्गत बद्री गढ़ मोड़ के पास अचानक एक ऐबुलेंस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी की गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है.
छठ का प्रसाद लेकर लौट रहा था युवक
एंबुलेंस में सवार दो अन्य लोगों को भी काफी चोटें आई हैं. उन्हें भी पटना रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक छठ का प्रसाद लेकर औरंगाबाद से लौट रहे थे. वहीं एंबुलेंस पटना से औरंगाबाद की ओर जा रहा था. तभी तेलपा ओपी क्षेत्र के बद्री गढ़ मोड़ के पास दोनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी.
Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज व मोकामा में आज थमेगा प्रचार का शोर, प्रत्याशियों के लिए अंतिम जोर लगाएंगे दिग्गज
एंबुलेंस चालक मौके से फरार
इस घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से लोगों के अंदर नाराजगी है और एंबुलेंस चालक की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि नियमों को ताक पर रखकर एंबुलेंस चालक गाड़ी चलाते हैं और आए दिन ऐसे हादसे होते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan