बिहार में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत, अलग-अलग जिलों में करीब दाे दर्जन लोग जख्मी..
बिहार में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो दर्जन के करीब लोग जख्मी हैं. बीच सड़क पर हुए इन हादसों ने कई घरों में मातम पसार दिया है.
Bihar Road Accident News: बिहार में सड़क हादसे में एक दर्जन लोगों की मौत हो गयी. पूर्णिया, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद और बेगूसराय समेत कई जिलों में हादसे हुए और बीच सड़क पर मौत का तांडव दिखा. इन हादसों में करीब दो दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं. बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर नया नगर दुलारपुर चौक के पास शनिवार की देर रात बाइक व पिकअप वैन की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हुई है. दुर्घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, तेघड़ा में चल रहा है. तेघड़ा थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हादसे में मृत युवक समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र की मऊ शेरपुर गांव के के रहनेवाले थे. मृतकों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार व 26 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी युवक संजीत कुमार का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को भी बरामद कर लिया है.
पूर्णिया के सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
पूर्णिया-टीकापट्टी मुख्य सड़क पर धमदाहा थाना क्षेत्र के कठबजरा कामत के समीप बोलेरो पिकअप से टक्कर में बाइक सवार मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र के खैरू गांव के बालेश्वर शर्मा व गुरूदेव शर्मा की मौत हो गयी. दोनों बाइक पर सवार होकर नतनी का रिश्ता करने के लिए सरसी थाना क्षेत्र गए थे. रिश्ते की बातचीत करने के बाद लौटने के दौरान पिकअप वैन की टक्कर में दोनों की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि घटना में शामिल दोनों वाहन को पुलिस थाना ले आयी है. हालांकि अब तक मृतक के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. गाड़ी मालिक एवं चालक को पुलिस पूछताछ के लिए थाना में रखा गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. प्राथमिक उपचार करने वाले अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हेलमेट पहने हुए बालेश्रर शर्मा को होमगार्ड के जवान लेकर आए थे. हेलमेट खोलने के दौरान ही उनके सर से काफी खून निकल गया था.
औरंगाबाद के सड़क हादसे में दो लोगों की मौत,आठ जख्मी..
औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के गैमन पुल के चेक पोस्ट पर रूह कंपाने वाली घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि, आठ लोग घायल हो गये. यहां पर अनियंत्रित कंटेनर और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हुई. घटना शनिवार की सुबह की है. मृतकों में देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा गांव निवासी 70 वर्षीय रामप्रसाद महतो और अरवल जिले के कुर्था निवासी 50 वर्षीय आनंद कुमार शामिल है. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के हसपुरा व गोह थाना क्षेत्र से करीब 30 से 35 की संख्या में लोग अलग-अलग वाहन और ऑटो से रोहतास जिले के डेहरी सिकरिया स्थित जेम्स में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने जा रहे थे. एक ऑटो पर सवार होकर करीब 10 लोग जैसे ही गेमन पुल के चेक पोस्ट के समीप पहुंचे, वैसे ही अनियंत्रित कंटेनर ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. उसमें बैठे दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.
नवादा में तेज रफ्तार ने चार लोगों को रौंदा, दो की मौत
नवादा में रजौली-बक्तियारपुर फोरलेन स्थित रामदेव मोड़ के समीप शनिवार शाम तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को रौंद दिया. इससे दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत लोगों की पहचान स्थानीय गांव निवासी राजेंद्र राजवंशी और चंद्रिका राजवंशी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के रामदेव मोड़ पर चोरों लोग सड़क किनारे बैठे थे. इस दौरान रजौली की ओर से आ रही कार ने रौंद दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने कार के चालक को पकड़ लिया. हादसे में दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. वहीं, घायल दो लोगों को अकबरपुर पीएचसी में भर्ती किया गया है. पीएचसी में डाक्टर ने बताया कि घायल दोनों लोगों को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया.
शेखपुरा के हादसे में दो बाइक सवार की मौत
शेखपुरा-चेवाड़ा रोड़ में अंदौली मोड़ के पास एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार मामा और भांजे की मौत हो गयी. बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और इस हादसे में दो लोगोें की मौत हो गयी. शनिवार की देर शाम हुई दुर्घटना में दो लोग जख्मी भी हुए हैं.
शेखपुरा में कार और बाइक की टक्कर में दो जख्मी
कार और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर में दो लोग ज़ख़्मी हो गये. जख्मी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सिलाव थाना क्षेत्र के राम नगर गांव पीडीएस गोदाम से अनाज उठा कर कोटेदार अनुज सिंह और मुरारी सिंह मोटरसाइकिल से अपने गांव भगवानपुर जा रहे थे. तभी रामनगर के पास से बिहार शरीफ ओर से तेज रफ्तार आ रही कार मोटरसाइकिल में टक्कर मारी दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां डाक्टर ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.