बिहार में सड़क हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत, प्रदेश में तेज रफ्तार का शिकार बने कई लोग अस्पताल में भर्ती

बिहार में बुधवार के दिन कई जगहों पर बड़े-छोटे सड़क हादसे हुए. इनमें करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हैं जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी का इलाज चल रहा है. रोहतास की घटना में 7 लोगों की मौत हुई.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 31, 2023 10:04 AM

बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में बुधवार को करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गयी. रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित टेकारी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे अनियंत्रित स्कार्पियो ने एनएच किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. कंटेनर में करीब पांच फुट अंदर तक स्कार्पियो घुस गयी. इस भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और रिश्तेदार चालक सहित पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर बनारस रेफर कर दिया गया. मृतकों में एक परिवार के माता-पिता, एक बेटी, एक बेटा, दो भतीजी व सास शामिल हैं.

पटना में बस और पिकअप वैन में टक्कर

पटना में बाइपास थाना के रानीपुर पैजाबा के पास फोरलेन पर बुधवार को तड़के लगभग साढ़े चार बजे बस और पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इस घटना में पिकअप वैन का चालक व खलासी जख्मी हो गया. घायल दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. यातायात थाना की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले में तफ्तीश कर रही है. यातायात पुलिस की मानें तो दरभंगा से पटना आ रही बस ने सब्जी लदे पिकअप वैन में टक्कर मार दिया. आमने सामने हुई टक्कर में पिकअप वैन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यातायात थाना के दारोगा आरके यादव ने बताया कि हादसा में मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज कैमाशिकोह मुहल्ला निवासी पिकअप वैन के चालक चंकी और खलासी मनीष जख्मी हो गया है. सुखद बात यह रही कि हादसा के बाद बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे. दारोगा ने बताया कि दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. हादसा की वजह से फोरलेन एनएच पर लगभग एक घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति बन गयी थी. इस कारण वाहनों का परिचालन मुश्किल से हो रहा था.

आरा में मोटरसाइकिल व पिकअप की टक्कर

आरा के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी-अगिआंव रोड में गौरा मोड़ के पास मोटरसाइकिल व पिकअप की टक्कर में एक 30 वर्षीय युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी युवक गड़हनी निवासी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जख्मी युवक अपने पत्नी को रक्षाबंधन को लेकर अगिआंव मायके छोड़कर गड़हनी लौट रहे थे तभी गौरा मोड़ के पास अनियंत्रित पिकअप के साथ जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद प्रशासन उठा कर गड़हनी पीएचसी लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस से आरा भेज दिया गया. हालत खराब देख आरा सदर अस्पताल से भी बेहतर इलाज को ले पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है.

समस्तीपुर में बाइक की ठोकर से महिला की मौत

समस्तीपुर में हलई ओपी क्षेत्र के व्यासपुर गांव के एनएच 322 पर मंगलवार की रात एक मोटरसाइकिल की ठोकर से महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान स्व. रामदेव राय की पचास वर्षीय पुत्री फूलेश्वरी देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह रक्षाबंधन के लिए अपनी ससुराल अधारपुर से मायका व्यासपुर बिक्रमपुर गांव आई हुई थी. रात में सड़क पार करने के दौरान एक बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई.

मोतिहारी में ट्रक की ठोकर से दिव्यांग की मौत

मोतिहारी में मुफसिल थाना के भितहां पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक दिव्यांग की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक कोटवा थाना के डुमरा निवासी रंजय राम बताया जाता है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रंजन राम अपने एक साथी नितेश कुमार के साथ बाइक से घर जा रहा था, जहां भितहां पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जहां रंजय राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

जमुई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक की मौत

जमुई में झाझा- सोनो मुख्य मार्ग पर भलुआ के समीप बुधवार अहले सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक वाहन चालक की मौत गाड़ी के अंदर ही हो गयी. जबकि दूसरे वाहन का चालक व सहचालक गंभीर रूप से घायल होकर इलाजरत है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहनों की टक्कर के बाद काफी तेज आवाज हुई. इससे आसपास के लोग आनन-फानन में घर से निकले और पहुंचकर इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. घटना में मृतक चालक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा-मोहनपुर निवासी झाखो यादव का पुत्र दिनेश यादव है. घायल भभुआ जिला निवासी सजाओल खान व सफउल खान है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त थी कि एक वाहन के परखचे उड़े गये. चालक गाड़ी में ही दब गया. लोगों ने वाहन में फंसे चालक को निकालने का प्रयास किया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी.जेसीबी से ट्रक के इंजन सहित बॉडी को तोड़ते हुए स्टेयरिंग में फंसे चालक के शव को निकाला गया. चालक की छाती स्टेयरिंग से दबी हुई थी. वहीं जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मंझवे गांव के समीप बुधवार की शाम तेज रफ्तार लग्जरी वाहन की ठोकर से बाइक सवार दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर निवासी सियाराम तुरी, उनकी पत्नी कल्पना कुमारी और उनका साला रणवीर तूरी शामिल हैं.

मधुबनी में पिकअप वैन की ठोकर से बच्चे की मौत

मधुबनी  के बेनीपट्टी में अरेर थाना के मुरैठ में रहिका-जयनगर एनएच 527बी पिकअप वैन के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरेर थाना के मुरैठ निवासी मो. जफीरुल के पुत्र मो. आरजू (13) के रूप में की गई. घटना बुधवार दोपहर 2 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मदरसा में पढ़ाई करने गया था. जहां मदरसा के ठीक सामने एनएच सड़क के दूसरे किनारे स्थित एक दुकान में वह पेंसिल खरीदने जा रहा था. इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान रहिका से कलुआही की ओर तेज रफ्तार में जा रहे अनियंत्रित पिकअप वैन ने बच्चे को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा

अररिया से पूर्णिया की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गयी. जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय के निकट मिश्रीनगर चौक स्थित एनएच 57 पर बुधवार शाम को घटना घटी. बताया गया कि साइकिल सवार मिश्रीनगर स्थित संथाली टोल से अपने घर को जा रहा था. एनएच पार करने के दौरान तेज रफ्तार की ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. जिसमें मृतक साइकिल सवार के सिर व चेहरा पर ट्रक का चक्का चढ़ जाने से उसका पहचान तुरंत नहीं किया जा सका. मौके पर जलालगढ़ पुलिस सदल बल घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले गया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह को पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा. मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के दनसार पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी 55 वर्षीय मो अयूब के रूप में की गई.

भागलपुर में देर रात ट्रक की ठोकर से महिला जख्मी

भागलपुर में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजान रोड पर बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे एक ट्रक ने सड़क पर पैदल जा रही महिला को ठोकर मार दी. घटना में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. इसके बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने ट्रक को रोक इस बात की जानकारी पुलिस को दी. घायल महिला को अलीगंज स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया. इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. उसके कागजातों की जांच की जा रही है.

पटना के खुसरूपुर में मैजिक एवं ऑटो में टक्कर

पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर में बुधवार को फतुहा- बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर टाटा मैजिक एवं ऑटो में हुई टक्कर में ऑटो में बैठे दो युवक जख्मी हो गये. ऑटो फतुहां की ओर जा रही थी, इसी बीच पीछे से अनियंत्रित मैजिक गाड़ी ने टक्कर मार दी. घायल युवक को खिरोधरपुर के ग्रामीणों ने आनन फानन में फतुहा सरकारी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के बाद उसे पटना के एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान संजय राय के पुत्र रोहित कुमार (16 वर्ष ) व दूसरा भरत राय के सुपुत्र भीम (16 वर्ष ) के रूप में हुई है. दोनों गढ़ाचक फतुहां के निवासी बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version