27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जमुई में तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर ही मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार

Bihar News: जमुई में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बुजुर्ग को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर से वाहन को जब्त कर लिया है. चालक मौके पर से फरार हो गया.

Bihar News: जमुई में रफ्तार के कहर ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र का है. जहां मुख्य राजमार्ग पर भौराटांड़ गांव के निकट एक वृद्ध को एक वाहन ने रौंद दिया. मृतक की पहचान रतनपुर पंचायत के भौराटांड़ गांव निवासी सहदेव ठाकुर के रूप में हुई है. वो अपने गांव भौराटांड़ से बहियार जा रहे थे. तेज रफ्तार में विपरीत दिशा सेआ रहे एक वाहन ने उन्हें कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

एनएच पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला

घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों की मानें तो मृतक सहदेव ठाकुर अपने घर भौराटांड़ से बहियार जाने के लिए निकले ही थे, कि गांव से मुख्य राजमार्ग पर चढ़ते ही उन्हें विपरीत दिशा रतनपुर की ओर से तेज गति से आ रही गैस एजेंसी की लाल रंग के वाहन द्वारा बीच सड़क पर रौंद दिया गया. जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना के तुरंत बाद वाहन चालक वाहन बड़े ही चालाकी से वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया.

घटनास्थल से वाहन को जब्त कर लिया

इधर क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों द्वारा वाहन की पहचान राज श्री इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के वाहन के रूप में की गई है. इधर मुख्य राजमार्ग पर हुए इस सड़क हादसे की सूचना ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर पुलिस को दी गयी. सूचना पाते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, एसआई हरेराम पासवान अंचलाधिकारी रीता कुमारी सहित घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया व घटनास्थल से वाहन को जब्त कर लिया गया.

Also Read: Bihar: Income Tax के लिए भागलपुर में तीसरे दिन की छापेमारी रही बेहद अहम, जानिये क्या मिली सफलता
मुआवजा दिए जाने का भी आश्वासन

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने घटना पर खेद जताते हुए पीड़ित परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा दिए जाने का भी आश्वासन दिया है. इधर इस सड़क दुर्घटना को लेकर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह द्वारा घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. घटना के बाद से मृतक के पुत्र लल्लन ठाकुर, सकिंदर ठाकुर, दिनेश ठाकुर आदि परिजनों में मातम का माहौल है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना में वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

कहते हैं अंचल अधिकारी

घटना को लेकर अंचल अधिकारी रीता कुमारी ने कहा है कि सड़क दुर्घटना में मृत हुए सहदेव ठाकुर के पीड़ित परिजनों को सरकार स्तर से हर संभव सहायता दिया जाएगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें