15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Road accident: बांका में दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक की मौत,जबकि दूसरे की हालत गंभीर

Bihar news: बांका में दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक युवा योग प्रशिक्षक की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बांका: युवा योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन गुरुवार को गया. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात अभिषेक जगतपुर से अपने घर बांका के पुरानी बस स्टेंड जा आ रहा था. उस समय बारिश भी हो रही थी. सड़क पर साफ कुछ नजर नहीं आ रहा था. अचानक विजयनगर चौक पर तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. दोनों बाइक सवार सड़क पर ही गिर गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद वहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही अभिषेक ने दम तोड़ दिया.

घायल की हालत गंभीर

जबकि, दूसरे जख्मी का इलाज अभी भी भागलपुर मायागंज में ही चल रहा है. वहीं मौत के बाद अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम भागलपुर में ही कर परिजन को सौंप दिया गया. अभिषेक के पिता का नाम अशोक दत्ता है. अभिषेक का पैतृक घर प्रखंड क्षेत्र के ही मंझियारा गांव पड़ता है. परंतु, शहर स्थित बांका पुरानी बस स्टेंड में बने स्वयं के घर में रहते थे. उन्होंने युवा योग प्रशिक्षक के रूप में अच्छी-खासी ख्याति प्राप्त कर ली थी. यही नहीं वे सामान्य से लेकर खास तक को योग की शिक्षा देते थे. अपने योग कला की वजह से वह शहर का जाना-पहचाना चेहरा बन गये थे. उनका नियमित शिविर भी भयहरण स्थान सहित अन्य जगहों पर लगती थी. वे खासकर योग के माध्यम से निरोग होने का मंत्र बांटते थे.

परिजनों का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

कोरोना काल में भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का काफी प्रयास किया था. उनके निधन से शहरवासियों ने भावभिनी श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्रद्धांजलि देता हुआ लोगों को देखा गया. उनके निधन पर पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल, नगर परिषद अध्यक्ष संतोष सिंह, रितेश चौधरी, मयंक मिंकू, प्रभाष पोद्दार, संजीव शर्मा, प्रकाश चंद्र यादव, रवि सिंह, शानू सिंह, सहित अन्य श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं परिजन होनहार संतान को खोकर मर्माहत हैं. पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें