13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: एक बाइक पर चार युवक थे सवार, ट्रक की टक्कर में दो किशोर की हो गयी मौत

Bihar के नालंदा के बेना थाना चैनपुर के बहादुरपुर मोड़ के नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार को सड़क हादसे में दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने के कोशिश में लग गए.

Bihar के नालंदा के बेना थाना चैनपुर के बहादुरपुर मोड़ के नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार को सड़क हादसे में दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने के कोशिश में लग गए. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम एक बाइक पर चार किशोर सवार होकर बाजार जाने के लिए घर से निकले. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गयी. इससे सामने से आ रही ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. इससे चार लोगों में से दो की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.

गांव में मचा कोहराम

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार चारों युवक अपने गांव चैनपुर से हरनौत बाजार की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान बीच सड़क पर ये घटना हुई. ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है. हालांकि, पुलिस की तरफ से दो मौत की पुष्टि की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेन थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गयी. इसके साथ ही, लोगों को शांत कराकर मामले की जांच में जुट गयी.

ट्रक चालक घटनास्थल से हो गया फरार

बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बेन थानाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया गया है. ट्रक को जब्त करके मालिक की पहचान की जा रही है. घटना में दो की मौत हुई है. दो युवकों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घायलों की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें