22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! भागलपुर के NH-80 पर मंडराता है काल, मरम्मत के नाम पर अरबों गटका, बदले में रोज ले रहा नरबलि!

Bihar News: भागलपुर से कहलगांव के बीच नेशनल हाइवे पर चलना खतरे से खाली नहीं है. यहां एनएच 80 पर मरम्मत के नाम पर अरबों रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन आज भी हकीकत यही है कि रोज यहां ट्रक के नीचे जाने से लोगों की जान जा रही है.

Bihar News: भागलपुर से कहलगांव तक नेशनल हाइवे 80 लंबे समय से एक ऐसे नर्क के रूप में जाना जाने लगा जिसपर मानो हर वक्त यमराज का पहरा रहता है. कब कौन किस समय अपनी जान गंवा बैठे, कोई नहीं जानता. इस सड़क की बदहाली की सबसे बड़ी वजह भ्रष्टाचार ही लोग मानते हैं. एक RTI से खुलासा हुआ कि इस सड़क की मरम्मत मात्र के लिए चंद सालों में अरबों रुपये सरकारी फंड से बाहर हो गये. लेकिन बड़े-बड़े गड्ढों के बीच सड़क को ढूंढ लेना आज भी आसान नहीं. गुरुवार को फिर दो हादसे हुए जिनमें एक बच्चे की मौत हुई है.

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार बच्चे की मौत

घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय के पास एनएच 80 पर गुरुवार की रात लगभग 9:45 बजे हाइवा ने एक मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज निवासी अजय हरि के पुत्र सिद्धार्थ कुमार (08) की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में उसके पिता और भाई अक्षय कुमार (10) घायल हो गये. सूचना मिलने पर घोघा थाना के प्रभारी चंद्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

तेज गति से आ रहे हाइवा ने मारा धक्का

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. इधर हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझा कर जाम हटाने के प्रयास में लगे थे.अजय हरि कहलगांव के पूरब टोला स्थित अपनी ससुराल से तीन बेटे सिद्धार्थ, अक्षय और सागर (15) को लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. भागलपुर की ओर तेज गति से आ रहे खाली हाइवा ने सामने से धक्का मार दिया.

Also Read: Bihar: भागलपुर के एक गांव में कैंसर मरीजों के मिलने से दहशत, शराब से जुड़ी इस आशंका से हो जाएंगे हैरान…
हाइवा के चक्के के नीचे आ गया बच्चा

दरअसल, अजय हरि और सागर व अक्षय दूर जा गिरे, लेकिन सिद्धार्थ हाइवा के चक्के के नीचे आ आकर कुचला गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने भाग रहे हाइवा को एक किलोमीटर दूर जाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. उसका चालक भाग गया. हादसे के बाद सागर छोटे भाई के शव से लिपटकर विलाप करने लगा. यह देख वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयीं.

ट्रक के नीचे आई बाइक, बाल-बाल बचे सवार

उधर एक अन्य घटना भी इसी सड़क पर घटी जब कहलगांव के एसएसवी कॉलेज गेट के सामने एनएच 80 पर एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी. बाइक पूरी तरह क्षतग्रस्त हो गयी. उसपर सवार सैतपुरा कुलकुलिया गांव के बीरबल पासवान का बेटा दिलखुश कुमार और उसकी मौसी बाल-बाल बच गये.

ट्रक को कब्जे में लिया गया

दिलखुश मौसी को छोड़ने बुद्धचक जा रहा था. ट्रक की स्टेपनी से टकरा कर मौसी दूसरे किनारे गिर गयी, जिससे वह बच गयी. बाइक से गिरने से दिलखुश का पैर फ्रैक्चर हो गया. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. थाना से पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें