पटना में दो एलिवेटेड सड़कें होंगी तैयार, जानिए गायघाट व कंगनघाट से कबतक जुड़ जायेगा जेपी गंगा पथ..

पटना में दो एलिवेटेड सड़कें बनायी जाएंगी. सिक्स लेन एलिवेटेड सड़क बन जाने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और उत्तर बिहार की गाड़ियां बिना शहर में प्रवेश किए ही जा सकेंगी. जबकि पटना के डीएम ने बताया कि कबतक जेपी गंगा पथ गायघाट व कंगनघाट से जुड़ जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2023 8:20 AM
an image

पटना में दो एलिवेटेड सड़कें बनाने की तैयारी चल रही है. जिसके बाद उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी के लिए नया विकल्प तैयार हो जाएगा. वहीं उत्तर बिहार से आने वाली गाड़ियां बिना शहर में प्रवेश किए निकल जाएंगी. इधर, पटना के जेपी गंगा पथ के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गायघाट पर जेपी गंगा पाथवे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त तक जेपी गंगा पाथवे का विस्तारीकरण गायघाट तक हो जायेगा. वहीं दिसंबर तक गंगा पाथ को कंगनघाट से जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद आम लोगों के लिए चालू होने की संभावना है.

अतिक्रमण हटाने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान दो तीन जगहों पर कायम अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने साथ रहे एसडीओ गुंजन सिंह, एएसपी शरथ आरएस को दिया. निरीक्षण में एसडीओ व एएसपी के साथ परिवीक्षाधीन पदाधिकारी शैलजा पांडे भी थी. जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति को देखते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये.

शक्तिपीठ के मुख्य भवन में भगवती होंगी स्थापित

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य भवन का कार्य कराया जा रहा है. इसे 30 सितंबर तक पूरा कीजिए, मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि ने कहा कि शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा से पहले नवनिर्मित मुख्य भवन के गर्भगृह में भगवती की स्थापना की जायेगी.

Also Read: बिहार: आशुतोष शाही को मारी गयी थी एक दर्जन से अधिक गोली, ड्राइवर ने बताया हत्या से ठीक पहले की बातचीत…
तख्त साहिब से कंगन घाट के रास्ते जेपी गंगा पथ वे से जुड़ेगा रास्ता

डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन की बेहतर सुविधा मिलेगी. जिलाधिकारी ने इसके बाद कंगन घाट के संपर्क पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही कहा कि तख्त साहिब से चौक थाना होते हुए कंगन घाट के रास्ते जेपी गंगा पथ वे से जुड़ेगा. इसके लिए लगभग 83 डिसमिल निजी जमीन आ गयी है. सीएम के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी है.

नाथूपुर से एम्स तक सिक्सलेन एलिवेटड सड़क

वहीं नाथूपुर से एम्स तक करीब सात किमी लंबाई में सिक्सलेन एलिवेटड सड़क (एनएच) निर्माण के लिए भी अब डीपीआर तैयार हो रहा है. करीब 1800 करोड़ की लागत से ये तैयार किया जा जाएगा. इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. ऐसी संभावना है कि इसकी शुरूआत इसका निर्माण इस साल के अंत या नये साल 2024 की पहली तिमाही में हो जाएगी. राजधानी पटना की बड़ी आबादी को इससे सहूलियत मिलेगी.

पटना-गया-डोभी सड़क..

इस सड़क को बनाने में करीब 36 महीने लग सकते हैं. निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी सड़क की कनेक्टिविटी को सरिस्ताबाद-नाथूपुर से करने की योजना है. जिसके बाद एम्स से नत्थूपुरा एलिवेटेड या दीदारगंज से अनीसाबाद की ओर आने वाली गाड़ियां पटना-गया-डोभी से होकर जा सकेंगी. वर्तमान हालात की बात करें तो अनीसाबाद मोड़ से लेकर पटना एम्स तक दिनभर ट्रक-बस और अन्य वाहनों का जाम लगा होता है. पटना जंक्शन-दानापुर रेलवे लाइन के दक्षिण की तरफ बराबर में इस सड़क पर एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद उन इलाकों के लोगों को रोज के इस जाम के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.

जाम से मिलेगी मुक्ति..

ये सड़क चितकोहरा मोड़, पटना बाइपास, जगदेव पथ-फुलवारीरोड, दानापुर स्टेशन रोड, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड, नौबतपुर रोड से भी जुड़ जाएंगे. इस सड़क के तैयार हो जाने के बाद बख्तियारपुर की तरफ से कोइलवर पुल जाने वाली गाड़ियां ऊपर से ही क्रॉस कर जाएंगी. ऐसा ही कुछ पालीगंज-बिक्रम की तरफ जाने वाली बड़ी गाड़ियों को सुविधा मिलेगी. कुल मिलाकर यातायात की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी. वहीं लोगों को घंटों जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

दो एलिवेटेड सड़क बनने के फायदे

बताते चलें कि अनीसाबाद से दीदारगंज तक एलिवेटेड सड़क (एनएच) बनाने का भी प्रस्ताव है. ये सड़क करीब 13 किलोमीटर लंबी होगी. यानी करीब 20 किलोमीटर लंबी दो एलिवेटेड सड़कें बनेंगी. जिसके बाद उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी के लिए नया विकल्प तैयार हो जाएगा. यानी उत्तर बिहार से जेपी सेतु से होकर आने वाली गाड़ियां बिना पटना में प्रवेश किए ही दीघा- एम्स, एम्स-नाथूपुर और अनीसाबाद दीदारगंज होकर निकल जाएंगी.

Exit mobile version