12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रोहतास में घर का खाना खाकर एक ही परिवार के 8 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती

बिहार: बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही, फूड पॉइजनिंग के मामले काफी बढ़ने लगे हैं. बताया जा रहा है कि रोहतास में घर का खाना खाने के बाद एक ही परिवार के आठ लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं.

बिहार: बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही, फूड पॉइजनिंग के मामले काफी बढ़ने लगे हैं. बताया जा रहा है कि रोहतास में घर का खाना खाने के बाद एक ही परिवार के आठ लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. लोगों को पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त की परेशानी हो रही थी. इसके बाद, आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पीड़ित परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया. मामला, बिहार के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़ितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी की स्थिति सामान्य है.

खतरे से बाहर है पीड़ित पूरा परिवार

बीमार परिवार के परिजनों ने बताया कि वो लोग सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अंधार गांव के रहने वाले हैं. खाना खाने के बाद परिवार के 8 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. फिर गांववालों ने उन्हें सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बीमार लोगों में 3 महिला और पुरूष शामिल. पीड़ितों का इलाज कर रहे लोगों ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण लोग बीमार पड़े हैं. हालांकि, सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. चिकित्सकों के बताया कि बारिश के दिनों खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने घर का बना चावल, दाल और भिंडी की सब्जी खाया था. इसके बाद, एक-एक करके सभी लोग बीमार पड़ गए.

Also Read: बिहार के सात जिलों में होगी आफत की बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, जानें आपके शहर का हाल
खाने में जहरीली चीज गिरने की हो रही बात

गांव के लोगों का कहना है कि खाना बनने के बाद उसमें किसी तरह का कोई जहरीली पदार्थ या जहरीला कीड़ा गिर गया होगा. इसके कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पीड़ितो में 2 बच्चे भी शामिल हैं. जो खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गए थे. इन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव के लोग काफी सहमे हुए हैं. लोग पानी को उबालकर पी रहे हैं.

Report By: Mahima Singh.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें