15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अधेड़ की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया NH-28 जाम

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में बैखोफ अपराधियों का तांडव सामने आया है. दरअसल, यहां अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. यह पूरा मामला जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना गांव का है.

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में बैखोफ अपराधियों का तांडव सामने आया है. दरअसल, यहां अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. यह पूरा मामला जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना गांव का है. आपको बता दें कि शनिवार अहले सुबह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. साइकिल सवार अधेड़ का शव घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया. मृतक की पहचान बंगरा पंचायत के डीह सरसौना गांव निवासी 50 वर्षीय मो. जफरूल हक के रूप में की गई है. गौरतलब है कि गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मौके का लिया जायजा

हत्या की घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने मौके का जायजा दिया. दूसरी ओर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बंगरा के समीप एनएच-28 पर मृतक का शव रखकर सड़क जाम किया. यह हत्या की इस घटना का लगातार विरोध कर रहे है. आपको बता दें कि लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इन्होंने आगजनी कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद स्थानीय पुलिस समेत कई थानों की पुलिस ने इन्हें समझाने का प्रयास किया.

घटनास्थल से खोखा बरामद

इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है. बता दें कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह किसानी में रुचि रखते थे. इसके अलावा गांव के छोटे विवाद को सुलझाने में लोगों की मदद किया करते थे. वहीं फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन पुलिस घटना के कारणों का खुलासा करने में जुटी है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें