Bihar: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस और प्रशासन को चुनौती देते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 11 लाख रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग गए. बताया जा रहा है कि घटना पूसा थाना क्षेत्र के महमद्दा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते के साथ हुई. चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर ढोली की तरफ से आए थे. बैंक में दाखिल होने वाले तीन बदमाशों ने हेलमेट पहना था. जबकि एक ने मुंह पर गमचा लपेट रखा था. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बैंक के मैनेजर के साथ मारपीट भी की. इससे वो बेहोश हो गए.
घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. मामले की जानकारी मिलते ही, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी और सद डीएसपी सहेबान हबीबी फखरी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी की जांच की तो पता चला की अपराधी अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी लेकर चले गए. हालांकि, आसपास लगे सीसीटीवी की पुलिस जांच कर रही है. इसके साथ ही, बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. डकैती की घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग बैंक के बाहर इक्ठा हो गए.
Also Read: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के सपने में मुलायम सिंह के बाद दिखे भगवान कृष्ण! अब किया ये काम..
गौरतलब है कि समस्तीपुर में बैंक लूट की ये तीसरी बड़ी घटना है. इससे पहले एक मार्च को अपराधियों ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब साढे नौ लाख रुपये लूट लिए थे. जबकि 15 मार्च को मुसरीघरारी इलाके के हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने 20 लाख रुपये की डकैती कर ली थी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हालांकि, पिछले दो मामलों में पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं. अब किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.